ETV Bharat / state

आम चुनाव के संबंध में की उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ये चुनाव देशवासियों के लिए दीपावली के त्योहार जैसा - कैथल

चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारीयों शुरू कर दी हैं. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि यह आम चुनाव देशवासियों के लिए दीपावली के त्योहार के समान हैं.

जिला प्रशासन की प्रेस कॅानफ्रेंस
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 4:53 PM IST

कैथल: जिले की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु, नगराधीश विजेंद्र हुड्डा, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी. उन्होंने जिले की प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्हें जिला प्रशासन की आंख व कान का दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है तथा इन समस्याओं का जिला प्रशासन द्वारा यथा संभव निपटारा किया जाएगा.

dr. priyanka soni
जिला प्रशासन की प्रेस कॅानफ्रेंस
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए पहली बार आम चुनाव में ईवीएम को वीवीपैट से जोड़ दिया गया है. साथ ही कहा कि यह एक स्वतंत्र प्रिंटर प्रणाली है, जिसे ईवीएम से जुड़ने पर मतदाताओं को अपना मतदान बिल्कुल सही होने की पुष्टि करने में मदद मिलती है.

उन्होंने कहा कि मतदाता को वोट डालने के बाद वीवीपैट से कोई पर्ची नही मिलती. कोई भी मतदाता वीवीपैट पर्ची को छू नही सकता, हालांकि मतदाता को एक पारदर्शी स्क्रीन के पीछे पर्ची 7 सैकेंड तक दिखती रहती है और आखिर में यह पर्ची वीवीपैट के मुहर बंद डिब्बे में चली जाती है. इससे मतदाता को यह प्रमाण मिलेगा कि उस द्वारा डाला गया मत संबंधित उम्मीदवार के पक्ष में गया है. किसी संदेह की स्थिति में इन पर्चियों की मतगणना भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इसकी कार्य प्रणाली से अवगत करवाने के लिए लघु सचिवालय में भी एक मशीन रखी गई है. इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मोबाईल वैन से भी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का मतदान प्रतिशत को बढाने पर पूरा बल रहेगा तथा लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने के लिए स्वीप गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, जिसके तहत हर विद्यालय व मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव पाठशालाएं आयोजित की जाएंगी. सर्विस मतदाताओं के मताधिकार हेतू इलेक्ट्रोनिक तरीके से पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे तथा यह बैलेट भेजते समय बार कोडिंग भी की जाएगी ताकि वापस प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेटों में किसी प्रकार की अनियमतता न हो.

undefined
जिला प्रशासन की प्रेस कॅानफ्रेंस

सुविधा के लिए लॅान्च होगी एप
प्रथम बार आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए सी विजिल एप शुरु की गई है, जिसके माध्यम से नागरिक चुनाव के संदर्भ में अपने सुझाव व शिकायतें भेज सकेंगे तथा 100 मिनट के निर्धारित समय में शिकायतों का निपटारा करना होगा. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा सुविधा एप भी शुरू किया गया है, जिसके तहत वे चुनाव रैली व अन्य संबंधित अनुमति प्राप्त कर सकेंगे.

डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे आयोग द्वारा 31 जनवरी 2019 को जारी की गई फोटो के साथ मतदाता सूचियों में अपनी जानकारी चैक करें और यदि इस विवरण में किसी प्रकार की गलती पाई जाए तो तुरंत इसे ठीक करवाने के लिए आवेदन करें. उन्होंने कहा कि केवल फोटो वाला पहचान पत्र होने से किसी भी व्यक्ति को मतदान का अधिकार नहीं मिलता है. मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से ही मतदान का अधिकार प्राप्त होता है. साथ ही कहा कि चुनाव विभाग द्वारा जिला स्तर पर टोल फ्री सुविधा के लिए 1950 हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिस पर कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित जानकारी ले सकता है तथा सुझाव भी दे सकता है.

undefined

कैथल: जिले की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु, नगराधीश विजेंद्र हुड्डा, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी. उन्होंने जिले की प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्हें जिला प्रशासन की आंख व कान का दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है तथा इन समस्याओं का जिला प्रशासन द्वारा यथा संभव निपटारा किया जाएगा.

dr. priyanka soni
जिला प्रशासन की प्रेस कॅानफ्रेंस
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए पहली बार आम चुनाव में ईवीएम को वीवीपैट से जोड़ दिया गया है. साथ ही कहा कि यह एक स्वतंत्र प्रिंटर प्रणाली है, जिसे ईवीएम से जुड़ने पर मतदाताओं को अपना मतदान बिल्कुल सही होने की पुष्टि करने में मदद मिलती है.

उन्होंने कहा कि मतदाता को वोट डालने के बाद वीवीपैट से कोई पर्ची नही मिलती. कोई भी मतदाता वीवीपैट पर्ची को छू नही सकता, हालांकि मतदाता को एक पारदर्शी स्क्रीन के पीछे पर्ची 7 सैकेंड तक दिखती रहती है और आखिर में यह पर्ची वीवीपैट के मुहर बंद डिब्बे में चली जाती है. इससे मतदाता को यह प्रमाण मिलेगा कि उस द्वारा डाला गया मत संबंधित उम्मीदवार के पक्ष में गया है. किसी संदेह की स्थिति में इन पर्चियों की मतगणना भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इसकी कार्य प्रणाली से अवगत करवाने के लिए लघु सचिवालय में भी एक मशीन रखी गई है. इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मोबाईल वैन से भी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का मतदान प्रतिशत को बढाने पर पूरा बल रहेगा तथा लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने के लिए स्वीप गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, जिसके तहत हर विद्यालय व मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव पाठशालाएं आयोजित की जाएंगी. सर्विस मतदाताओं के मताधिकार हेतू इलेक्ट्रोनिक तरीके से पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे तथा यह बैलेट भेजते समय बार कोडिंग भी की जाएगी ताकि वापस प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेटों में किसी प्रकार की अनियमतता न हो.

undefined
जिला प्रशासन की प्रेस कॅानफ्रेंस

सुविधा के लिए लॅान्च होगी एप
प्रथम बार आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए सी विजिल एप शुरु की गई है, जिसके माध्यम से नागरिक चुनाव के संदर्भ में अपने सुझाव व शिकायतें भेज सकेंगे तथा 100 मिनट के निर्धारित समय में शिकायतों का निपटारा करना होगा. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा सुविधा एप भी शुरू किया गया है, जिसके तहत वे चुनाव रैली व अन्य संबंधित अनुमति प्राप्त कर सकेंगे.

डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे आयोग द्वारा 31 जनवरी 2019 को जारी की गई फोटो के साथ मतदाता सूचियों में अपनी जानकारी चैक करें और यदि इस विवरण में किसी प्रकार की गलती पाई जाए तो तुरंत इसे ठीक करवाने के लिए आवेदन करें. उन्होंने कहा कि केवल फोटो वाला पहचान पत्र होने से किसी भी व्यक्ति को मतदान का अधिकार नहीं मिलता है. मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से ही मतदान का अधिकार प्राप्त होता है. साथ ही कहा कि चुनाव विभाग द्वारा जिला स्तर पर टोल फ्री सुविधा के लिए 1950 हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिस पर कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित जानकारी ले सकता है तथा सुझाव भी दे सकता है.

undefined



Munish turan



Slug - आम चुनाव देश वासियों के लिए दीपावली के त्योहार के समान है तथा इस चुनाव में कई नई शुरुआत होंगी  ====== उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी


 Anchor - आगामी लोकसभा चुनाव की चुनाव आयोग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि यह आम चुनाव देश वासियों के लिए दीपावली के त्योहार के समान है तथा इस चुनाव में कई नई शुरुआत होंगीजिनमें वीवीपैट के प्रयोग के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा विश्वसनीय बनाने हेतू कई एप भी शुरु की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को चुनाव प्रक्रिया में सक्रीय भागीदारी हेतू प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल व मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव पाठशालाएं आयोजित की जाएंगी।

         डॉ. प्रियंका सोनी स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडुनगराधीश विजेंद्र हुड्डापुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ मासिक प्रेस वार्ता में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने जिला कैथल की प्रेस को कर्मठ व लोकतंत्र कावास्तविक चौथ स्तंभ बताते हुए उन्हें जिला प्रशासन की आंख व कान की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है तथा इन समस्याओं का जिला प्रशासन द्वारा यथा संभव निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बढाने के लिए प्रथम बार आम चुनाव में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को वीवीपैट अर्थात वोटर वैरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल से युक्त कर दिया गया है। यह एक स्वतंत्र प्रिंटर प्रणाली हैजिसे इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से जुड़ने पर मतदाताओं को अपना मतदान बिल्कुल सही होने की पुष्टि करने में मदद मिलती है।

        उन्होंने कहा कि मतदाता को वोट डालने के बाद वीवीपैट से कोई पर्ची नही मिलती। कोई भी मतदाता वीवीपैट पर्ची को छू नही सकता हैहालांकि मतदाता को एक पारदर्शी स्क्रीन के पीछे पर्ची 7 सैकेंड तक दिखती रहती है और आखिर में यह पर्ची वीवीपैट के मुहर बंद डिब्बे में चली जाती है। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके वीवीपैट अर्थात वोटर वैरीफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल पर उस द्वारा डाले गए मत को  सैंकड तक देख सकता है। इससे मतदाता को यह प्रमाण मिलेगा कि उस द्वारा डाला गया मत संबंधित उम्मीदवार के पक्ष में गया है। किसी संदेह की स्थिति में इन पर्चियों की मतगणना भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इसकी कार्य प्रणाली से अवगत करवाने के लिए लघु सचिवालय में भी एक मशीन रखी गई है। इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मोबाईल वैन से भी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

        उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का मतदान प्रतिशत को बढाने पर पूरा बल रहेगा तथा लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने के लिए स्वीप गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगीजिसके तहत हर विद्यालय व मतदान केंद्र स्तर पर चुनाव पाठशालाएं आयोजित की जाएंगी। सर्विस मतदाताओं के मताधिकार हेतू इलैक्ट्रोनिक तरीके से पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे तथा यह बैलेट भेजते समय बार कोडिंग भी की जाएगी ताकि वापिस प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेटों में किसी प्रकार की अनियमतता न हो। प्रथम बार आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए सी विजिल एप शुरु की गई हैजिसके माध्यम से नागरिक चुनाव के संदर्भ में अपने सुझाव व शिकायतें भेज सकेंगे तथा 100 मिनट के निर्धारित समय में शिकायतों का निपटारा करना होगा। इसका वर्तमान में ट्रायल किया जा रहा है तथा नागरिक की जीपीएस लोकेशन भी इस पर दर्ज होगी। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा सुविधा एप भी शुरू किया गया हैजिसके तहत वे चुनाव रैली व अन्य संबंधित स्वीकृतियां प्राप्त कर सकेंगे।

        डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे आयोग द्वारा गत 31 जनवरी 2019 को जारी की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपना विवरण चैक करें और यदि इस विवरण में किसी प्रकार त्रुटि पाई जाए तो तुरंत इसे ठीक करवाने बारे आवेदन करें। केवल फोटोयुक्त पहचान पत्र होने से किसी भी व्यक्ति को मतदान का अधिकार नहीं मिलता है। मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से ही मतदान का अधिकार प्राप्त होता है। चुनाव विभाग द्वारा जिला स्तर पर टोल फ्री सुविधा 1950 शुरू की गई हैजिस पर कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित जानकारी ले सकता है तथा सुझाव भी दे सकता है। जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा कि दिव्यांग मतदाताओं को प्रथम बार मतदान केंद्रों पर व्हील चेयररैम्प सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। गत दिनों जिला में 25 हजार नए वोट बनाए गए हैं तथा गत 23 व 24फरवरी को भी विशेष अभियान चलाकर नए वोट बनाने व शुद्घिकरण हेतू आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

        उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शहर में सीवर की तुरंत सफाई करवाएं ताकि गंदे पानी की निकासी को सुचारू किया जा सके। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए यह सुनिश्चित करें कि पीने के पानी की सप्लाई सुबह बजे शुरू करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि सभी नागरिकों को पर्याप्त शुद्घ पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि वे जिला नागरिक अस्पताल एवं बस स्टेंड पार्किंग पर लोगों को हो रही असुविधाओं के बारे में आवश्यक कार्रवाई करेंगी। उन्होंने नागरिक अस्पताल के सीवर कनैक्शन के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे विभागों के बेहतर तालमेल हेतू संबंधित विभागों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश देंगी। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वच्छ मैप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मुरम्मत करवाई जाएगी।

      

    

      

      

B 1.2  डॉ. प्रियंका सोनी स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में मीडिया को सम्बोधित करती हुई 

V 1,2  जिला प्रशासन की मीडिया से बैठक के दर्शय 


============================================================================================================================================
Download link 
https://we.tl/t-cxqXd62sAV
2 files 
KTH 25 FEB , DISTT ADMINI9STRATION MEETING V 1.mp4 
KTH 25 FEB , DISTT ADMINI9STRATION MEETING V 2.mp4 
=================================================================================================================================================
Download link 
https://we.tl/t-qCLjB8J9LF
2 files 
KTH 25 FEB , DISTT ADMINI9STRATION MEETING B 2 D.C. DR PRIYANKA SONI.mp4 
KTH 25 FEB , DISTT ADMINI9STRATION MEETING B 1 D.C. DR PRIYANKA SONI.mp4 
=======================================================================================================================================





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.