कैथल: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर कैथल में पुलिस ने जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था, लेकिन इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की अनदेखी की गई. रैली में बच्चे बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई दिए.
रैली में ट्रैफिक एसएचओ नशा विरोधी अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन खुद कोरोना के प्रति जागरुक नहीं हैं. पुलिस लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए रैली तो कर रही है, लेकिन इस समय चल रहे कोरोना को लेकर बनाए गए सारे नियम भूल गई है.
ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम में अगले हफ्ते से खुलेंगे शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल पर रोक रहेगी जारी
जो रैली आयोजित की गई, उसमें अधिकतर युवा बिना मास्क से साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए. साथ ही साइकिल पर दो-दो लोगों ने सवारी की. इससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ीं. अगर पुलिस की देखरेख में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकी का हाल ए बयां क्या होगा.