कैथल: केंद्र और राज्य सरकार गौवंश को बचाने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत क्या है ये कैथल में देखने को मिली. जहां एक गाय सीवरेज का ढक्कन खुले होने के कारण मेनहोल में गिर गई. जिसकी सूचना मिलने पर भी नगर पालिका का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
कैथल शहर के ढांड रोड पर सीवरेज के मेनहोल का ढक्कन न होने के कारण शाम के समय को एक गाय उसमें गिर गई. ये मेनहोल बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर के घर के बेहद नजदीक ही था. एक दुकानदार ने गाय को सीवरेज में गिरते देखा. उसने इसकी सूचना नगर पालिका को दी, लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने गाय के गिरने की सूचना गौरक्षा टीम को दी. जिसके बाद समाजसेवी राजू ढोहर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने पहले खुद ही गाय को निकालने की कोशिश की, लेकिन जब गाय नहीं निकली तो जेसीबी मशीन बुलाया गया. सीवरेज के ढक्कन को तोड़ा गया और उसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों के बाद गाय को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़िए: चीन का बायकॉट कर हरियाणा बन सकता है देश औद्योगिक सेंटर? जानें क्या कहते हैं अर्थशास्त्री
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से कई बार बात की गई, लेकिन दो-तीन घंटे बीतने के बाद भी ना ही नगर पालिका और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर पहुंचा. जिसके बाद खुद ही लोगों ने गौरक्षा टीम के साथ गाय को बाहर निकाला है.