कैथलः कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के मद्देनजर कैथल में सब्जी मंडी का समय निर्धारित कर दिया गया है. सब्जी मंडी में अब लोग सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक और शाम को 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक ही सब्जी सब्जी खरीद सकेंगे.
सब्जी मंडी के प्रधान वीरेंद्र हसीजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जिस तरह से देश में फैल रहा है. इसको लेकर मंडी वाले भी पूरी तरह से सतर्क है और नहीं चाहते कि कोई भी मामला शहर में आएं. इसलिए मंडी में ज्यादा भीड़ को भी इक्कट्ठा होने नहीं देते. इसलिए उन्होंने खुद प्रशासन के साथ मिलकर समय निर्धारित किया है कि कम समय के लिए ही मंडी के खोला जाए और मंडी को जब बंद करने का समय होता है. उसके बाद मंडी को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाए और साफ सफाई की जाए.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने पास सेनिटाइजर रखें और अपना तराजू में सेनिटाइज करें और किसी से पैसे लेने के बाद भी अपने हाथों को सेनिटाइजर से धोए.
मंडी प्रधान ने कहा कि मंडी के बंद होने का समय होने पर वह खुद गेट पर खड़े होकर उसको बंद करते हैं और 9:00 बजे के बाद मंडी में कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं देता. प्रशासन ने भी आदेश दे रखा है कि मंडी को निर्धारित समय पर ही खोलें. अगर मंडी में निर्धारित समय का कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- CORONA EFFECT: जींद के पांडू पिंडारा में नहीं लगा 5155 सालों से लग रहा मेला