कैथल: चीका नगर पालिका प्रशासन द्वारा इन दिनों कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. जिनमें मुख्य तौर पर गुहला में फायर ब्रिगेड के कार्यालय के पास चल रहे विकास कार्य हैं.
यहां अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निवास स्थान बनाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गुहला रोड पर नगर पालिका की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. अब इन विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
घोटाले का आरोप
नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर स्थानीय निवासी लखविंदर सिंह मोर्चा खोला है और नगरपालिका प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता लखविंदर सिंह ने बताया कि वो कई बार जिला प्रशासन को व हरियाणा सरकार के नुमाइंदों को मामले के बारे में लिखित और मौखिक रूप पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक भी विकास कार्यों में हो रहे गोलमाल की जांच नहीं की जा रही और ठेकेदार द्वारा गलत सामग्री प्रयोग करके विकास कार्यों को किया जा रहा है.
घटिया मटेरियल का हुआ इस्तेमाल- शिकायतकर्ता
लखविंदर सिंह ने ये भी बताया कि गुहला में बनाई जा रही बिल्डिंग लेंटल तो डाल दिया गया है लेकिन उसमें लो क्वालिटी मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है. लखविंदर सिंह ने जिला प्रशासन से अपील की है कि उक्त मामले की गहनता से जांच की जाए और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
नगर पालिका करवा रहा है विकास कार्य
आपको बता दें नगर पालिका चीका द्वारा गुहला हल्के में नए बस स्टैंड, कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सरकारी रिहाइश, नगर पालिका की नई बिल्डिंग का निर्माण और कई अन्य विकास कार्य नपा क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं. जोकि युद्ध स्तर पर जारी हैं.
ये निर्माण कार्य लगभग 7 करोड़ की लागत से करवाए जाएंगे. जिसमें मुख्य रूप से 5 करोड़ रुपये की लागत से नगर पालिका की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इसके अलावा एक करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से सरकारी रिहाइश का निर्माण गुहला में करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- न पिता की मौत ने रोका, न चोट से हौसले टूटे, ये है पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष की कहानी