ETV Bharat / state

कैथल: डुप्लीकेट मारके के घी बनाने की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड - डुप्लीकेट घी फैक्ट्री रेड कैथल

कैथल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने नकली घी बनाने वाली कंपनी में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी बरामद की है. सीएम फ्लाइंग की टीम घी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. जांच में जैसी रिपोर्ट आएगी, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

cm flying raid at duplicate ghee factory in kaithal
डुप्लीकेट मारके के घी बनाने की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 12:04 PM IST

कैथल: दिवाली का त्योहार नजदीक है. जिसको लेकर सीएम फ्लाइंग लगातार ऐसे मिष्ठान भंडारों और अन्य स्थानों पर रेड मार रही है. जहां नकली सामान बनाने की सूचना मिल रही है. कैथल में सीएम फ्लाइंग की रेड लगातार जारी है. गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने कैथल के नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. जिसमें भारी मात्रा में नकली घी के डिब्बे मौके से बरामद हुए.

सी एम फ्लाइंग इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल में इस फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली घी बनाने का काम चल रहा है. तो आज हमने फूड एंड सप्लाई विभाग की टीम के साथ रेड की. मौके पर कोई भी आदमी मौजूद नहीं था. हमने घी के सैंपल भरे हैं जो जांच के लिए भेजे जाएंगे.

डुप्लीकेट मारके के घी बनाने की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड

उन्होंने कहा कि अगर मारके की बात करें, तो गोपाल घी का मारके के डिब्बे मौके से बरामद किए गए हैं. जिससे लगता है कि ये नकली घी किसी और के मारके को लगा कर बेच रहे थे. इन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मौके पर भारी मात्रा में घी बरामद किया गया है. हालांकि देखने में ये नकली घी लगता है, लेकिन फिलहाल सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जो भी रिपोर्ट में सामने आएगा. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हमने कहीं से गुप्त सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली घी बनाने का काम चल रहा है. सीएम फ्लाइंग की रेड में काफी मात्रा नकली मार्का गोपाल धी के 500 ग्राम के 907 डब्बे मौके पर मिले. वहीं 16 डब्बे 5 लीटर के, 90 डिब्बे 2 लीटर के भी मौके से मिले हैं. जिनको फिलहाल कब्जे में लिया गया है. जैसे ही मालिक सामने आते हैं. तो उनसे डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे. अगर वो डॉक्यूमेंट दिखाने में सफल होते हैं. तो छोड़ दिया जाएगा. वरना सभी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद लाशों का अड्डा बनीं भाखड़ा-SYL नहर, जानें वजह

कैथल: दिवाली का त्योहार नजदीक है. जिसको लेकर सीएम फ्लाइंग लगातार ऐसे मिष्ठान भंडारों और अन्य स्थानों पर रेड मार रही है. जहां नकली सामान बनाने की सूचना मिल रही है. कैथल में सीएम फ्लाइंग की रेड लगातार जारी है. गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने कैथल के नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. जिसमें भारी मात्रा में नकली घी के डिब्बे मौके से बरामद हुए.

सी एम फ्लाइंग इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल में इस फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली घी बनाने का काम चल रहा है. तो आज हमने फूड एंड सप्लाई विभाग की टीम के साथ रेड की. मौके पर कोई भी आदमी मौजूद नहीं था. हमने घी के सैंपल भरे हैं जो जांच के लिए भेजे जाएंगे.

डुप्लीकेट मारके के घी बनाने की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड

उन्होंने कहा कि अगर मारके की बात करें, तो गोपाल घी का मारके के डिब्बे मौके से बरामद किए गए हैं. जिससे लगता है कि ये नकली घी किसी और के मारके को लगा कर बेच रहे थे. इन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मौके पर भारी मात्रा में घी बरामद किया गया है. हालांकि देखने में ये नकली घी लगता है, लेकिन फिलहाल सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जो भी रिपोर्ट में सामने आएगा. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हमने कहीं से गुप्त सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली घी बनाने का काम चल रहा है. सीएम फ्लाइंग की रेड में काफी मात्रा नकली मार्का गोपाल धी के 500 ग्राम के 907 डब्बे मौके पर मिले. वहीं 16 डब्बे 5 लीटर के, 90 डिब्बे 2 लीटर के भी मौके से मिले हैं. जिनको फिलहाल कब्जे में लिया गया है. जैसे ही मालिक सामने आते हैं. तो उनसे डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे. अगर वो डॉक्यूमेंट दिखाने में सफल होते हैं. तो छोड़ दिया जाएगा. वरना सभी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद लाशों का अड्डा बनीं भाखड़ा-SYL नहर, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.