कैथल: जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण जिले में लगातार अवैध कॉलोनियों पनप रही हैं. शनिवार को कैथल जिला योजनाकार विभाग ने जिले में अवैध तरीके से निर्मित 20-25 कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाकर उसे जमींदोज कर दिया. योजनाकार विभाग ने करनाल रोड, ढांड रोड, अंबाला रोड और जींद रोड पर अवैध तरीके से निर्मित कॉलोनियों को तोड़ दिया.
इस संबंध में कॉलोनिवासियों ने कहा कि जिला नगर योजनाकार अधिकारी द्वारा ही ये अवैध कॉलोनियां पनप रही हैं. कॉलोनी के निवासी कई बार अवैध कॉलोनियों को लेकर जिला नगर योजनाकार अधिकारी से मिल चुके हैं. एक बार तो वे जेसीबी भेजकर थोड़ा निर्माण हटवाते हैं, लेकिन कोलोनाइजर से सेटिंग कर दोबारा निर्माण करा दिया जाता है. जिससे आम आदमी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: प्रशासन ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया अभियान, तीन जगहों पर तोड़ी गई दुकानें
गौरतलब है कि अवैध कॉलोनियों को लेकर जिला नगर योजनाकार कार्यालय व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईश्वर सिंह द्वारा राजस्व संपदा गांव पट्टी कायस्थ सेठ के कैथल-कुरुक्षेत्र रोड पर करीब 6 एकड़ भूमि पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को जमींदोज किया गया. कॉलोनी में मिट्टी की सड़कों, चारदीवारी व मौके पर बने एक कमरे को तोड़ा गया, लेकिन उसके बाद फिर से निर्माण शुरू कर दिया गया.