ETV Bharat / state

सीआईए ने की बड़ी कार्रवाई, विधायक के भतीजे को किया तस्करी मामले में गिरफ्तार - anti drug

सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला चीका कस्बे के गांव अगौंध पर अड्डे पर तस्करों को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पकड़ा गया स्मैक तस्कर स्थानीय विधायक कुलवंत बाजीगर का 'भतीजा' बताया जा रहा है.

आरोपी श्याम लाल को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 1:09 PM IST

कैथल: सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करों को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें कि सत्तासीन हलका गुहला के भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर के नजदीकी और दाहिने हाथ कहे जाने वाले हरमेल सिंह के बेटे श्याम लाल को पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एंटी स्मगलिंग स्टाफ द्वारा आज विशेष अभियान चलाते हुए आरोपी को 6.5 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है.

shyam lal
आरोपी श्याम लाल को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य लोगों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि एएसआई तिलकराज को तस्करों ने बाइक से सीधी टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया और इसी दौरान तस्करों को साआइए की टीम ने हिरासत में ले लिया. पुलिस कर्मी को जहां पांव में चोटे आई हैं वहीं उन्हें छाती में भी कोई आंतरिक चोट आई है. जानकारी देते हुए एएसआई तिलकराज ने बताया कि जब वे इन लोगों को शक के आधार पर सामने से रोकने का प्रयास कर रहे थे, तो बाईक सवारों ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी जिसकी वजह से वे घायल हो गए.

undefined

दूसरी तरफ समाजसेवी जगदीश सिंह ने कहा कि उन्होंने जिला कष्टनिवारण समीति की बैठक में विधायक पर नशा बिकवाने के सीधे आरोप लगाए थे, तो विधायक ने मंत्री अनिल विज को गुमराह करते हुए उन्हें दर किनार करवा दिया था. लेकिन जनता व सरकार को इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए कि विधायक के अपने ही घर में नशा तस्कर छुपे बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विधायक द्वारा चलाई गई गोली को भी नकली साबित कर दिया गया था जबकि दूसरी तरफ अन्य कुछ मामलों में पुलिस ने पैलेस में गोली चलाने के हर मामले को लेकर पर्चा दर्ज कर दिया है. इस से यह बात भी स्पष्ट हो जाती है कि विधायक का पुलिस पर किस कदर दवाब है.

आरोपी श्याम लाल को किया गिरफ्तार

पुलिस के कार्य की लोगों ने की प्रशंसा
विधायक के भतीजे पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर गांव अगौंध के अड्डे पर जब कार्रवाई चल रही थी, तो एंटी स्मगलिंग स्टाफ के इंचार्ज बलवान सिंह नैन की ग्रामीणों ने खूब तारीफ की. ग्रामीण केवल राणा ने कहा कि नशा तस्कर चाहे किसी भी ओहदेदार को बेटा, भाई, भतीजा या बाप हो वो देश का एक गद्दार होता है जो नशा बेचते हुए यह नहीं सोचता कि वो कितने घर बर्वाद कर रहा है.

undefined

वहीं आरोपी के एक चाचा ने बताया कि वो नशा बेचता नहीं बल्कि करता है, जिसे रोकने के बार-बार प्रयास किए गए हैं लेकिन वो नशा नही छोड़ रहा. उन्होंने कहा कि इस लड़के के पास किसी भी तरह की कमी नही है, लेकिन इसका ये नशा इसे ले बैठा.

आरोपी श्याम लाल को किया गिरफ्तार

कैथल: सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करों को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें कि सत्तासीन हलका गुहला के भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर के नजदीकी और दाहिने हाथ कहे जाने वाले हरमेल सिंह के बेटे श्याम लाल को पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एंटी स्मगलिंग स्टाफ द्वारा आज विशेष अभियान चलाते हुए आरोपी को 6.5 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है.

shyam lal
आरोपी श्याम लाल को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य लोगों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि एएसआई तिलकराज को तस्करों ने बाइक से सीधी टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया और इसी दौरान तस्करों को साआइए की टीम ने हिरासत में ले लिया. पुलिस कर्मी को जहां पांव में चोटे आई हैं वहीं उन्हें छाती में भी कोई आंतरिक चोट आई है. जानकारी देते हुए एएसआई तिलकराज ने बताया कि जब वे इन लोगों को शक के आधार पर सामने से रोकने का प्रयास कर रहे थे, तो बाईक सवारों ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी जिसकी वजह से वे घायल हो गए.

undefined

दूसरी तरफ समाजसेवी जगदीश सिंह ने कहा कि उन्होंने जिला कष्टनिवारण समीति की बैठक में विधायक पर नशा बिकवाने के सीधे आरोप लगाए थे, तो विधायक ने मंत्री अनिल विज को गुमराह करते हुए उन्हें दर किनार करवा दिया था. लेकिन जनता व सरकार को इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए कि विधायक के अपने ही घर में नशा तस्कर छुपे बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विधायक द्वारा चलाई गई गोली को भी नकली साबित कर दिया गया था जबकि दूसरी तरफ अन्य कुछ मामलों में पुलिस ने पैलेस में गोली चलाने के हर मामले को लेकर पर्चा दर्ज कर दिया है. इस से यह बात भी स्पष्ट हो जाती है कि विधायक का पुलिस पर किस कदर दवाब है.

आरोपी श्याम लाल को किया गिरफ्तार

पुलिस के कार्य की लोगों ने की प्रशंसा
विधायक के भतीजे पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर गांव अगौंध के अड्डे पर जब कार्रवाई चल रही थी, तो एंटी स्मगलिंग स्टाफ के इंचार्ज बलवान सिंह नैन की ग्रामीणों ने खूब तारीफ की. ग्रामीण केवल राणा ने कहा कि नशा तस्कर चाहे किसी भी ओहदेदार को बेटा, भाई, भतीजा या बाप हो वो देश का एक गद्दार होता है जो नशा बेचते हुए यह नहीं सोचता कि वो कितने घर बर्वाद कर रहा है.

undefined

वहीं आरोपी के एक चाचा ने बताया कि वो नशा बेचता नहीं बल्कि करता है, जिसे रोकने के बार-बार प्रयास किए गए हैं लेकिन वो नशा नही छोड़ रहा. उन्होंने कहा कि इस लड़के के पास किसी भी तरह की कमी नही है, लेकिन इसका ये नशा इसे ले बैठा.

आरोपी श्याम लाल को किया गिरफ्तार


Munish kumar


स्लग -  CIA कैथल की बड़ी कार्रवाई। गुलहा चीका कस्बे के गांव अगौन्ध अड्डे पर CIA कैथल ने पकड़े स्मैक तस्कर। विधायक गुहला चीका कुलवंत बाजीगर का "भतीजा" अगौंध अड्डे पर समैक मामले में दबोचा।

एंकर - देश की सीमा पर जवान जहां एक तरफ पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए खूब वाहवाही लूट रहे थे वहीं देश की सीमा के अंदर सत्तासीन हलका गुहला के भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर के नजदीकी व दाहिने हाथ कहे जाने वाले हरमेल सिंह के बेटे श्याम लाल को पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले पर जानकारी देते हुए डी एस पी गुहला प्रमोद कुमार ने बताया कि एंटी स्मग्लिंग स्टाफ द्वारा आज विशेष अभियान चलाते हुए आरोपी को 6.5 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो अन्य लोगों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इन लोगों पर पुलिस कर्मचारी ए एस आई तिलकराज को बाईक की सीधी टक्कर मारकर उन्हें घायल करने के मामले में पकड़े जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस कर्मी को जहां पांव में चोटे आई हैं वहीं उन्हें छाती में भी कोई आन्तरिक चोट आई है। जानकारी देते हुए ए एस आई तिलकराज ने बताया कि जब वे इन लोगों को शक के आधार पर सामने से रोकने का प्रयास कर रहे थे तो बाईक सवारों ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी जिसकी वजह से वे घायल हो गए हैं। 
दूसरी तरफ समाजसेवी जगदीश सिंह ने कहा कि उन्होंने जिला कष्टनिवारण समीति की बैठक में विधायक पर नशा बिकवाने के सीधे आरोप लगाए थे तो विधायक ने मंत्री अनिल विज को गुमराह करते हुए उन्हें दर किनार करवा दिया था लेकिन जनता व सरकार को इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए कि विधायक के अपने ही घर में नशा तस्कर छुपे बैठे हैं। जगजीत सिंह ने कहा कि वास्तव में जितने भी गलत काम होते हैं अधिकतर कामों में विधायक की सीधी-सीधी हिस्सेदारी तय होती है। उन्होंने कहा कि गत दिनों विधायक द्वारा चलाई गई गोली को नकली साबित कर दिया गया जबकि दूसरी तरफ अन्य कुछ मामलों में पुलिस ने पैलेस में गोली चलाने के हर मामले को लेकर पर्चा दर्ज कर दिया है। इस से यह बात भी स्पष्ट हो जाती है कि विधायक का पुलिस पर किस कदर दवाब है। 
सोशल मीडिय़ा पर विधायक पर हो रहे तीखे हमले - सोशल मीडिय़ा पर विधायक कुलवंत बाजीगर के भतीजे अशोक कुमार व श्यामलाल के मामलों को लेकर तीखे हमले हो रहे हैं। गौरतलब है कि विधायक कुलवंत बाजीगर के बड़े भतीजे अशोक कुमार जोकि नगरपालिका चीका में सचिव रह चुके हैं पर एस डी ओ जन स्वास्थ्य विभाग वेद पाल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था जिन्हें जमानत हासिल करने में बड़ी मश्क्कत उठानी पड़ी थी। 
पुलिस के कार्य की लोगों ने की प्रसंशा -
 विधायक के भतीजे पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर गांव अगौंध के अड्डे पर जब कार्रवाई चल रही थी तो एंटी स्मगलिंग स्टाफ के इंचार्ज बलवान सिंह नैन की ग्रामीणों ने खूब तारीफ की। ग्रामीण केवल राणा ने कहा कि नशा तस्कर चाहे किसी भी ओहदेदार को बेटा, भाई, भतीजा या बाप हो वो देश का एक गद्दार होता है जो नशा बेचते हुए यह नही सोचता कि वो कितने घर बर्वाद कर रहा है। 
वर्जन - 
वहीं आरोपी के एक चाचा ने बताया कि वो नशा बेचता नही बल्कि करता है जिसे रोकने के बार-बार प्रयास किए गए है लेकिन वो नशा नही छोड़ रहा। उन्होंने कहा कि इस लड़के के पास किसी भी तरह की कमी नही है लेकिन इसका ये नशा इसे ले बैठा। 
वर्जन - 
विधायक से बार-बार बात करने का प्रयास किया गया तो विधायक का फोन बंद आया। 


बाइट- प्रमोद कुमार dsp गुहला



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.