कैथल: कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल को संपन्न होगी. इन परिक्षाओं को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत कक्षा पहली और दूसरी की ऑफलाइन परीक्षा ली जाएगी, इसके लिए अगर अभिभावकों की स्वीकृति नहीं मिलती है तो टीचर्स फोन पर विद्यार्थियों के परीक्षा लेंगे.
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भी हरियाणा में खुले रहेंगे स्कूल
जिला शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि कक्षा तीन से आठवीं तक 'अवसर ऐप' पर ऑनलाइन परीक्षा लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर एक पत्र सभी डीईओ को विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिया है.
कोरोना काल में राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं को अध्यापक अपने स्तर पर विद्यालय में 30 अंकों का मौखिक टेस्ट ऑफलाइन लेंगे. इन कक्षाओं के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों के ऊपर डेट शीट के अनुसार 'अवसर ऐप' पर सुबह 5 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे.