कैथल: हरियाणा के जिला कैथल में लोगों के घरों के आगे टोना टोटका से संबंधित सामान रख मोहल्ले में दहशत फैलाने वाली एक तांत्रिक व उसकी चेली का सीसीटीवी फुटेज से भंडाफोड़ हुआ (cctv footage of black magic in Kaithal) है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. मोहल्लावासियों और तांत्रिक महिला दोनों की तरफ से पुलिस को सिर्फ शिकायत मिली (Two women detained in black magic case in Kaithal) है.
बता दें कि ये पूरी घटना कैथल के माता गेट स्थित रामा मंदिर के पास की है. जहां पर तांत्रिक महिला और उसकी चेली रहते हैं. पिछले काफी दिनों से लोगों के घरों के आगे टोना टोटका से संबंधित सामान मिलने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ (black magic case in Kaithal) था. जिस वजह से मोहल्ले के पड़ोसी एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते थे और लड़ाई थे.
एक पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने टोना टोटका करने वाली तांत्रिक और उसकी चेली की पूरी पोल खोल कर रख दी. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सुबह करीब 4:00 बजे के समय दोनों आरोपी मोहल्ले के घरों के आगे टोना टोटका से संबंधित सामान डाल रही थी जो सीसीटीवी फुटेज में बिल्कुल साफ दिखा जा सकता ( sorcery in Kaithal) है. मोहल्ला वासियों ने इसकी सूचना 112 पर दी. जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और दोनों से पूछताछ की. मोहल्ला वासियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाई जिसमें साफ तौर पर दोनों आरोपी टोना टोटका करते हुए दिख रही थी.
मोहल्ला वासियों ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि समाज ने कोई भी व्यक्ति इस तरह को दहशत न फैलाएं. वहीं, तांत्रिक महिला ने सभी मोहल्ला के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देख अपना गुनाह कबूल किया और माफी मांगी. कैथल थाना के एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है. दोनों पार्टियों की तरफ से शिकायत आई हुई है. उन्होंने कहा सीसीटीवी के आधार पर दोनों महिलाओं पर कार्रवाई की जाएगी.