कैथल: होली के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में टैंक में डूबने से युवक की मौत हो गई थी. मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने 12 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हुडा सेक्टर-20 के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि उसके दो बेटे थे.
29 मार्च को होली पर छाेटे बेटे चिराग के दोस्तों ने फोन किया. वो उसे कैथल से 18 किलोमीटर दूर नहाने के लिए साथ ले गए. चिराग के पिता के पास फोन पर उसके दोस्तों ने बताया कि चिराग के साथ हादसा हो गया है और वो उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए हैं.
चिराग के पिता विनोद का आरोप है कि वो भाई व भतीजों को लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि उसे चिराग के दोस्तों ने गुमराह किया कि चिराग की मौत पानी में डूबने से हुई है. पुलिस ने उनकी बात मानते हुए उनसे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए.
पुलिस ने परिवार को बोला कि आप शव लेने का प्रयास करो हम कार्रवाई कर रहे हैं. अगले दिन सुबह साढ़े 10 बजे दाह संस्कार किया गया. परिवार ने चिराग के साथ होली मनाने गए सभी बच्चों से पूछताछ की. सभी के बयान चिराग के डूबने को लेकर अलग-अलग थे. विनोद ने कहा कि उनका बेटा तैरना जानता था, जिस टैंक में हादसा हुआ वहां उनका बेटा डूब नहीं सकता.
ये भी पढ़ें- थार गाड़ी में हथियार लेकर पहुंचे थे दो गुट, मारपीट से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े
जब उन्होंने अस्पताल में बेटे को देखा तो शरीर पर टी शर्ट, पेंट और बेल्ट थी. जिससे लगा कि ये डूबने का केस नहीं है. क्योंकि पानी में वो पूरे कपड़े पहन कर नहीं उतरता. आरोप है कि उसके बेटे की दोस्तों ने किसी रंजिश में हत्या की है. थाना सिविल लाइन पुलिस ने 12 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.