कैथल: थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा शिववाटिका के नजदीक पाडला रोड़ कैथल पर दबिश देते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना फरकपुर गुरुग्राम, गुगामैड़ी राजस्थान, थाना सिविल लाइन व शहर कैथल में चोरी व लूटपाट के 10 मामले दर्ज हैं.
अमरगढ़ गामड़ी से चुराई गई एक टवेरा गाड़ी के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पिछले करीब 5 माह से आरोपी की तलाश की जा रही थी, जबकि उक्त वारदात में लिप्त उसके दो अन्य साथी पहले ही गिरफतार किए जा चुके हैं. सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफतार किए गये उक्त आरोपी की थाना गुगामैड़ी राजस्थान पुलिस द्वारा भी लूटपाट के मामले में तलाश की जा रही थी.
थाना सिविल लाइन प्रबंधक सब इंस्पेक्टर विलाशा राम ने बताया कि विभिन्न पुराने अभियोगों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश की अनुपालना करते हुए हेड कांस्टेबल भान सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना उपरांत शिव वाटिका नजदीक पाडला रोड़ कैथल पर दबिश दी गई. जहां से पुलिस द्वारा शातिर आरोपी दीपक उर्फ दीपू उर्फ गांधी निवासी फ्रांसवाला को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- किसी भी कर्मचारी को बिना जांच के नौकरी से नहीं निकाला जा सकता: HC
अमरगढ़ कॉलोनी कैथल निवासी दीपक की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में दर्ज मामले अनुसार दिनांक 14/15 सितंबर की रात उसके मकान सामने खड़ी उसकी टवेरा गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये थे. उक्त मामले में आरोपी अखिल निवासी माता गेट कैथल तथा चांदी निवासी कुतेपुर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है.
तीनों आरोपियों द्वारा अमरगढ़ गामड़ी से गाड़ी चुराने उपरांत गुगामैडी स्थित एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाकर अवैध पिस्तौल दिखाते हुए फरार होने का मामला दर्ज है, जिसमें राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी अखिल व चांदी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो देशी कट्टे व टवेरा गाड़ी बरामद की जा चुकी है, लेकिन आरोपी दीपक अभी तक काबू नहीं आ सका था, जिसकी गिरफ्तारी अब हुई है.
ये भी पढ़ें- जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया