ETV Bharat / state

कैथल में गरजा बुलडोजर, रेड क्रॉस सोसायटी की जमीन से हटाया अतिक्रमण, हिरासत में ली गई विरोध कर रही महिलाएं

कैथल में करनाल रोड पर (Bulldozer action on Karnal Road Kaithal) प्रशासन ने रेड क्रॉस सोसायटी की जमीन (Red Cross land) को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इस दौरान कुछ महिलाएं कार्रवाई के विरोध में बुलडोजर के सामने बैठ गई. जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया.

Bulldozer action on Karnal Road Kaithal encroachment removed from Red Cross land
कैथल में गरजा बुलडोजर, रेड क्रॉस सोसायटी की जमीन से हटाया अतिक्रमण, हिरासत में ली गई विरोध कर रही महिलाएं
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 2:12 PM IST

कैथल: शहर में करनाल रोड पर कुछ लोगों ने रेड क्रॉस की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. इस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए गुरुवार को अवैध अतिक्रमण (Bulldozer action on Karnal Road Kaithal) को ध्वस्त कर दिया. कैथल प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने का काम बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कैथल प्रशासन ने करनाल रोड पर रेड क्रॉस सोसायटी की जमीन (Red Cross land) पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया.

शहर में करनाल रोड पर कुछ लोगों ने रेड क्रॉस की जमीन पर अवैध कब्जे कर लिए थे. इस संबंध में मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाया. पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को रेड क्रॉस की जमीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की, जिस पर वहां मौजूद कुछ महिलाएं बुलडोजर के आगे बैठ गई. महिलाएं इस कार्रवाई का विरोध कर रही थीं. महिलाओं का आरोप है कि इस जमीन को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में उन्हें जमीन से बेदखल नहीं किया जा सकता. पुलिस ने बुलडोजर के आगे बैठी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. महिलाओं के रास्ता नहीं देने पर पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया. प्रशासन की अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें: फरीदाबाद में अवैध झुग्गियों पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, 10 एकड़ सरकारी जमीन पर था कब्जा

रेड क्रॉस के सचिव रामजीलाल ने बताया कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद विरोध कर रहे लोगों के पास स्टे नहीं है. यह जमीन सरकार ने रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross land) को दी थी. इस एक एकड़ जमीन पर कई कल्याणकारी योजनाएं प्रस्तावित हैं. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद सोसायटी की जमीन की चारदिवारी करवाई जाएगी. इस मौके पर कैथल एसडीएम संजय कुमार प्रशासनिक दल के साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह जमीन रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross Society Kaithal) की है. इस पर कोर्ट का कोई स्टे नहीं है. इसलिए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर रेडक्रॉस को दिया जा रहा है.

पढ़ें: कैथल में नशा तस्करों के अवैध घरों पर चला बुलडोजर, लोगों के विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कैथल: शहर में करनाल रोड पर कुछ लोगों ने रेड क्रॉस की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. इस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए गुरुवार को अवैध अतिक्रमण (Bulldozer action on Karnal Road Kaithal) को ध्वस्त कर दिया. कैथल प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने का काम बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कैथल प्रशासन ने करनाल रोड पर रेड क्रॉस सोसायटी की जमीन (Red Cross land) पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया.

शहर में करनाल रोड पर कुछ लोगों ने रेड क्रॉस की जमीन पर अवैध कब्जे कर लिए थे. इस संबंध में मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाया. पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को रेड क्रॉस की जमीन को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की, जिस पर वहां मौजूद कुछ महिलाएं बुलडोजर के आगे बैठ गई. महिलाएं इस कार्रवाई का विरोध कर रही थीं. महिलाओं का आरोप है कि इस जमीन को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में उन्हें जमीन से बेदखल नहीं किया जा सकता. पुलिस ने बुलडोजर के आगे बैठी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. महिलाओं के रास्ता नहीं देने पर पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया. प्रशासन की अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें: फरीदाबाद में अवैध झुग्गियों पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, 10 एकड़ सरकारी जमीन पर था कब्जा

रेड क्रॉस के सचिव रामजीलाल ने बताया कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद विरोध कर रहे लोगों के पास स्टे नहीं है. यह जमीन सरकार ने रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross land) को दी थी. इस एक एकड़ जमीन पर कई कल्याणकारी योजनाएं प्रस्तावित हैं. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद सोसायटी की जमीन की चारदिवारी करवाई जाएगी. इस मौके पर कैथल एसडीएम संजय कुमार प्रशासनिक दल के साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह जमीन रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross Society Kaithal) की है. इस पर कोर्ट का कोई स्टे नहीं है. इसलिए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर रेडक्रॉस को दिया जा रहा है.

पढ़ें: कैथल में नशा तस्करों के अवैध घरों पर चला बुलडोजर, लोगों के विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.