कैथल: तितरम गांव के पियोदा गेट के पास अर्धनग्न युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव जला हुआ है. जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
राहगिरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा. वहीं जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है और शव काफी हद तक जला हुआ है. उन्होंने रहा कि शुरुआती जांच में युवक की हत्या का मामला नजर आ रहा है.
ये भी पढ़िए: भिवानी: चार साल में मेडिकल कॉलेज की बनी केवल चार दीवार, जेपी नड्डा ने रखी थी आधारशीला
युवक की हत्या की आशंका
जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसे यहां लाया गया. बाद में शव को खुर्द बुर्द करने की कोशिश की गई. युवक की पहचान ना हो सके, इसलिए शव को जला दिया गया. उन्होंने कहा कि युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं शव को कैथल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.