कैथल: तांडव वेब सीरीज के विवाद के बाद अब ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर भी बवाल खड़ा हो गया है. 22 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर भीम सेना ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
भीम सेना का आरोप है कि 'मैडम चीफ मिनिस्टर' की फिल्म में अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती की बायोपिक बनाकर उनका अपमान किया गया है.
भीम सेना ने लगाए जातीय दंगा भड़काने के आरोप
भीमसेना के जिलाध्यक्ष अशोक धानिया ने तीतरम थाने में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ऋचा चड्ढा पर अनुसूचित जाति/ जनजातियों का जातिसूचक शब्दों और फिल्म के डायलॉग और कई सीन के माध्यम से अपमान करने और जातीय दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं.
अशोक धानिया ने कहा कि फिल्म में जातियों को आपस में लड़ाकर सामाजिक सदभाव बिगाड़ने और देश की शांति भंग करके जातीय सौहार्द खराब करने साथ अश्लीलता फैलाने की कोशिश की गई है. भीम सेना ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सहित डिम्पल खरबंदा, अभिनेता संदीप शुक्ला, मानव कौल, डायरेक्टर और लेखक सुभाष कपूर, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार, वीरा कपूर, जेयेस नैयर, टी-सीरीज, कांगड़ा टॉकीज, एए फिल्म कम्पनियों के मालिक और टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: 'तांडव' विवाद : मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, निर्माताओं से कर सकती है पूछताछ
पुलिस ने शिकायत दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. तीतरम पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और इसमें जल्द एक्शन लिया जाएगा.