कैथल: तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध अब भी जारी है. किसानों की मांग है कि तीनों ही बिलों को खारिज किया जाए. तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान नेता धर्मपाल ने कहा कि अगर सरकार ने तीनों बिलों को खारिज नहीं किया तो आने वाे समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
किसान नेता धर्मपाल ने कहा कि गेहूं की फसल की बिजाई के बाद किसान पूरी तरह से फ्री हो जाएंगे. इस दौरान रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जबतक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी.
बड़ा आंदोलन करेंगे किसान?
धर्मपाल ने कहा कि आंदोलन के दौरान भले ही सरकार हमें गोली क्यों ना मरवा दे, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसान एकमात्र मजदूर की भांति रह जाएगा और साहूकार लोग आकर इनके ऊपर राज करेंगे.
उन्होंने कहा कि जो कानून ये बना रहे हैं कि अनाज मंडी से बाहर फसल बेचने पर कोई मार्केट फीस नहीं ली जाएगी, तो कौन व्यापारी मंडी में जाएगा. वो तो बिना मार्केट फीस दिए ही बाहर से खरीद करेगा. तो मंडी अपने आप ही समाप्त हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि हमने अपने सांकेतिक धरने और रोड जाम करके सरकार को चेताया है. आज भी पूरे देश भर में 4 घंटे का रोड जाम किया गया है, लेकिन अगर अब भी सरकार नहीं जागी तो किसान गेहूं की बिजाई करने के तुरंत बाद ही बड़े आंदोलन पर सरकार के खिलाफ बैठ जाएगा.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का आज चक्का जाम
सरकार ने एक नया नियम और लागू किया है कि अगर कोई किसान धान के अवशेषों में आग लगाएगा तो उसके ऊपर 1 करोड़ का जुर्माना और सजा का प्रावधान होगा. इस पर किसानों ने कहा कि सरकार किसानों से उनकी जमीन छीनने का काम कर रही है.