कैथल: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगे की रणनीति वो 16 फरवरी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मिलकर बनाएंगे. बता दें कि 16 फरवरी को करनाल में अशोक तंवर ने कार्यक्रम रखा है. जिसमें वो नई पार्टी बनाने का फैसला ले सकते हैं.
अशोक तंवर ने कुलदीप बिश्नोई की तरह माना कि अगर कांग्रेस हरियाणा ने सही टिकटें बांटी होती तो हरियाणा में कुछ और ही स्थिति होती और कांग्रेस की सरकार बनती हमारे उम्मीदवार 55 से 60 सीटों पर जीतना तय थे.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर तंवर ने कहा कि अब दिल्ली में स्थिति साफ हो चुकी है और भाजपा भी साफ हो चुकी है उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनकी भी 70 की 70 सीटों पर जमानत जप्त होगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.तंवर ने विपक्ष व सरकार को निकम्मा कहते हुए बोला कि सरकार के 100 दिन हुए, लेकिन ना सरकार की कोई उपलब्धि है और ना ही विपक्ष की कोई उपलब्धि. तंवर ने तंज कसते हुए कहा कि ये मिली जुली सरकार है जिसमें कांग्रेस भी शामिल है क्योंकि कांग्रेस का साथ दे रही है.तंवर ने कहा कि बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है. अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो की नीति अपनाई थी. आज बीजेपी भी फूट डालकर राज करने का काम कर रही है, लेकिन एक बात और भी है अगर भाजपा ऐसा कर रही है तो दूसरे कुछ क्यों नहीं करते. दूसरी पार्टियां इस खाई को भरने का काम क्यों नहीं करती.
ये भी पढ़ें- प्री बजट सेशन का कोई औचित्य नहीं, सरकार ने 100 दिन में नहीं किया कोई काम- हुड्डा
उन्होंने हुड्डा के ऊपर बोलते हुए कहा कि अब तो पूरी बागडोर उनके हाथ में ही है, लेकिन एक महीने बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की स्थिति साफ हो जाएगी. जो होगा वो सब आपके सामने होगा.