कैथल: जिले की पुलिस ने एक पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया( animal thief gang arrested in kaithal) है. सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह की अगुवाई में उनकी टीम ने इस मामले में 24 साल के आरोपी कामील और 27 साल के आरोपी ताहीर को गिरफ्तार किया है. ये दोनो उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के रहने वाले हैं. इस बात की जानकारी डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में दी है.
डीएसपी ने बताया कि 8 दिसंबर को थाना तितरम पुलिस के एसआई कर्मबीर सिंह की टीम एक पशु चोरी के मामले की जांच दौरान प्यौदा हाईवे के पास मौजूद थी. पुलिस द्वारा वहां एक पीकअप गाड़ी में आए आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि उसके साथ गाड़ी को चला रहा उक्त आरोपी सुनील उर्फ टिंकु मौके से फरार हो गया था. जांच के दौरान पीकअप गाड़ी से 2 भैस के बच्चे तथा एक झोटा बरामद हुआ था.
डीएसपी के मुताबिक आरोपी आसिफ से पूछताछ के बाद एंटी थेफ्ट स्टाफ द्वारा उक्त पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सभी आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई थी. दोनो आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गिरोह के एक सदस्य की पुख्ता पहचान कर ली गई है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके द्वारा कैथल सहित हरियाण विभिन्न जिलो से पशु चोरी की 18 वारदातों को अंजाम देना कबूला गया है. इनमें जिला कैथल की 3 वारदात , जिला करनाल की 2 वारदात , जिला जींद की 7 वारदात , जिला रोहतक, भिवानी और हांसी की 2-2 वारदात शामिल है. उक्त आरोपियों द्वारा 18 मामलो में भैंस , कटडी व कटडे सहित कुल 44 पशु चुराने की बात कबूली गई है. आरोपी आसिफ व सुनील को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. आरोपी कामील और ताहीर बुधवार को अदालत में पेश किए जाएगें. इनसे पुलिस द्वारा और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद: दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
बता दें कि रोहताश के रहने वाले देवबन की शिकायत पर थाना तितरम में दर्ज मामले अनुसार 7 दिसंबर की रात उसके खेत में बने पशु कोठा से अज्ञात व्यक्ति 3 भैंस कटडी और एक झोटा चुरा गए थे. एक भैंस कटड़ी जख्मी अवस्था में देवबन कैंची चौंक पर मिल गई थी. डीएसपी ने बताया कि मामले की आगामी जांच एंटी थेफ्ट स्टाफ पुलिस टीम द्वारा करते हुए आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी आसिफ से लंबी पूछताछ के लिए न्यायालय से 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP