कैथल: जिले में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उनका ये प्रदर्शन सरकार की नई पॉलिसी को लेकर था. इस प्रदर्शन के बाद सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के आवास पर पहुंचे.
आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की राज्य सचिव शकुंतला ने कहा कि सरकार की तरफ से सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को ये बोला गया है कि वो सुबह 8:45 मिनट पर अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचे और वहां जाकर अपने फोन को ऑन करके मोबाइल का डाटा भी ऑन करे. इसमें एक लिंक के जरिए उनके विभाग के द्वारा उनकी लोकेशन चेक की जाएगी.
इसमें ये देखा जाएगा कि सभी वर्कर्स अपनी ड्यूटी पर पहुंचे हैं या नहीं. इस नियम का आंगनवाड़ी वर्कर्स विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि ज्यादातर हरियाणा में ऐसी आंगनवाड़ी वर्कर्स हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, जिससे कि वे इंटरनेट चला पाए. जब उनके पास बड़ा फोन ही नहीं तो उनकी लोकेशन कैसे चेक होगी.
इसके साथ ही अगर सरकार को ये कदम उठाना है तो पहले वो सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को इंटरनेट वाला फोन लेकर दे और उसका महीने का जो भुगतान बनता है उसका खर्च भी सरकार उठाए. अगर सरकार उनकी ये बात मानती है तो वे नए नियम को मानने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- 26 जुलाई को होगी चेकमेट कोरोना वायरस चैंपियनशिप, ऐसे ले सकते हैं भाग
इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा कि हरियाणा सरकार ऐसी पॉलिसी बना रही है कि जिसमें हरियाणा में स्मार्ट स्कूल बनाए जाएंगे. जो प्ले वे स्कूल होंगे और उसमें आंगनवाड़ी वर्कर्स को शिफ्ट किया जाएगा और जो भी उसके योग्यता अनुसार काबिल नहीं होगी उसकी जगह किसी अन्य कर्मचारी को शिफ्ट किया जाएगा. इसका भी वे विरोध कर रहे हैं.