कैथल: अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ एक दिन का धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि हरियाणा सरकार ने उनकी जो मांगे मानी थी, उनको लागू नहीं किया. इसी के खिलाफ आज हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और 10 जुलाई को मांग दिवस के रूप में वह मना रहे हैं.
आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन कि जिला उपाध्यक्ष नीतू ने बताया कि वह आज पूरे भारत में सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स ये धरना दे रहे हैं क्योंकि सरकार ने इनको विवश कर रखा है. उनकी मुख्य मांग कुशल और अकुशल कर्मचारियों के दर्जे को लागू करना है.