कैथल: जिले में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. दोनों ने मिलकर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का पुतला भी फूंका. आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन बुधवार को सबसे पहले जवाहर पार्क में इकट्ठा हुए. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन के की रूपरेखा तैयार की.
आंगनबाड़ी वर्कर्स की जिला प्रधान नीतू ने कहा कि 28 नवंबर को हम अपनी मांगों को लेकर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के आवास पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपने गए थे. उस समय राज्य मंत्री कमलेश ढांडा आवास पर मौजूद नहीं मिली.
क्या हैं मांगें?
- कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना
- वेतन में बढ़ोत्तरी करना
- ठेकेदारी प्रथा को खत्म करना
- खाली पड़े स्थानों के लिए भर्ती निकालना
जिसके बाद पुलिस ने आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें हटाने लगी. जिला प्रधान नीतू ने कहा कि मौके पर पुरुष पुलिस कर्मचारी मौजूद थे. इसके बाद भी उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों को बुलाना जरूरी नहीं समझा और उनके साथ धक्का-मुक्की की.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम-नूंह बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश
कर्मचारियों ने कहा कि हमने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का पुतला फूंककर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया. तो आने वाले समय में वो आंदोलन के तेज करेंगी. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.