कैथल : हरियाणा के कैथल में निरन्तर निगरानी के दौरान 2 खाद विक्रेताओं के (Licenses of two fertilizer vendors suspended) गोदामों में वितरण और भंडारण में खामियां पाई गई. इस वजह से उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके अलावा रबी सीजन के दौरान डीएपी की उपलब्धता को लेकर प्रशासन ने सभी (Instruction issued to fertilizer inspector) खाद निरिक्षको सख्त हिदायत जारी की है. जारी आदेश में कहा गया है कि वो सभी खाद विक्रेताओं के गोदामों का लगाता निरिक्षण करते रहे और अगर कहीं पर भी वितरण, भंडारण या बिक्री की प्रक्रिया में कोई खामी पाई जाए तो तुरन्त उस पर कार्रवाई करें.
यह जानकारी देते हुए डीडीए कर्मचंद ने बताया कि निरन्तर निगरानी के दौरान 2 खाद विक्रेताओं के गोदामों में वितरण और भंडारण में खामियां पाई गई. इस वजह से उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके साथ ही खाद निरीक्षकों को हिदायत जारी कर दी है कि वो पूर्ण विस्तृत जांच रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें ताकि लाईसेंस रद्द करने के बारे में निर्णय लिया जा सके. उन्होंने बताया कि शनिवार को कैथल की अनाज मंडी में खाद विक्रेता मैं. नक्ष ट्रेडिंग कम्पनी में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी के दौरान भंडारण एवं पीओएस मशीन में अंतर पाए जाने और सेल रिपोर्ट उपलब्ध न करवाए जाने पर फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर फर्म का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है और आगामी कार्यवाही हेतू कृषि विभाग के अधिकारियों को विस्तृत जांच रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने बारे भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री बोले- हरियाणा में डीएपी की नहीं कोई कमी, एक्स्ट्रा स्टॉक है उपलब्ध
डीडीए कर्मचंद ने कहा कि खादों की उपलब्धता के दृष्टिगत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भी पैनी नजर रखने के बारे हिदायत जारी कर दी गई है. डीएपी खाद की उपलब्धता को देखते हुए किसान थोड़ा धैर्य बनाए रखें. खाद की उपलब्धता बारे सरकार के स्तर पर रबी सीजन के दौरान बिजाई की जाने वाली फसलों के अनुरूप मांग कर ली गई है और नवम्बर महीने के पहले हफ्ते में डीएपी खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध होगा. सरकार द्वारा डीएपी खाद के 2 रैक अलॉट कर दिए गए हैं, जिनकी सप्लाई किसानों की सुविधा को देखते हुए सीधे जिला कैथल में स्थित सभी कॉपोरेटिव सोसाइटियों में कर दी जाएगी ताकि किसानों को खाद लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें : खाद की चोरी: डीएपी की किल्लत के बीच चोरों ने एक ही रात में किया पांच खाद की दुकानों पर हाथ साफ