कैथल: इस्तीफा देने के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला सरकार के खिलाफ और भी ज्यादा मुखर हो गए. कैथल पहुंचते ही उन्होंने हरियाणा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि इस बजट से माध्यम वर्ग के लोग पर बहुत भारी पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भी बयान दिया.
चौटाला ने कहा कि जिस किसी पार्टी ने किसान का वोट लिया है उसने अगर किसानों के हक में फैसला नहीं लिया तो दोबारा विधायक बनना तो दूर पंच भी नहीं बन पाएंगे.
इंटरनेट की सेवा से पूरा हरियाणा प्रभावित है सबसे ज्यादा घर बैठे पढ़ाई करने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सेवा के बंद होने से लोग काफी परेशान है.
उन्होंने कहा कि बजट में किसान के खेत में डालने वाली खाद में जो सब्सिडी थी उसको खत्म कर दिया गया है. उसके साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इस बजट में कहा तो ये गया कि किसान को मजबूत करने के लिए कदम उठाया सबसे बड़ा कदम किसान के खिलाफ सरकार ने उठाया तीन कृषि कानून और माध्यम वर्ग के लोग पर यह बजट बहुत भारी पड़ेगा. इस वजह से बड़ा नुकसान मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ेगा.
केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया और कहा कि इस देश में 5 से 10 घराने ऐसे हैं जिनके कहने पर ये सरकार काम करती है. इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि जिस किसी पार्टी ने किसान का वोट लिया है उसने अगर किसानों के हक में फैसला नहीं लिया तो दोबारा विधायक बनना तो दूर पंच भी नहीं बन पाएंगे.
ये भी पढ़ें- इस साल चंडीगढ़ पीजीआई को मिला 1613 करोड़ रुपये का बजट
पत्रकारों पर दर्ज केस पर अबे चौटाला ने उल्टा पत्रकारों पर ही चुटकी ली और कहा कि तुम लोगों ने मोदी के नाम को जनता के बीच इतना बड़ा किया और जो मोदी ने जहर उगला उसको तुमने मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाया इसलिए अब तुम लोगों को इससे सबक मिलेगा. तुम्हें पता चलेगा कि पत्रकारों की क्या जिम्मेदारी होती है.