कैथल: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने कैथल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी पार्टी ए और बी पार्टी हैं. मैं ये बात पहले से ही कहता आ रहा हूं. जो अब साफ हो चुका है.
बिना नाम लिए जेजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि दूसरी पार्टियों के नेता इनेलो को बीजेपी की टीम बताते थे. लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि कांग्रेस और बीजेपी ए और बी पार्टी हैं. क्योंकि राज्यसभा चुनाव से कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे का समर्थन करते आ रहे हैं. जब दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव लड़ा तब बीजेपी उनका समर्थन करती नजर आई. जब सुभाष चंद्र ने चुनाव लड़ा था तो कांग्रेस ने मिलकर उसे जिताया था.
कांग्रेस बीजेपी की बी टीम- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि जब कांग्रेस के पास 30 एमएलए हैं तो वो सरकार गिराने की बात क्यों नहीं सोचते. उन्होंने कहा कि मेरे पास इतने एमएलए नहीं हैं. अगर 30 एमएलए मेरे पास होते तो मैं अब तक सरकार गिरा देता. उन्होंने कहा कि मैंन कई बार बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के कई एमएलए की नब्ज टटोली है. जिसे पता चला है कि वो खुद सरकार गिराने के पक्ष में हैं. क्योंकि इस सरकार में किसी भी विधायक की नहीं चलती. वो अक्सर बोलते हुए दिखाई देते हैं कि तहसीलदार पद के अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते. जब तहसीलदार ही उनकी बात नहीं सुनता तो एसपी और डीसी कैसे उनकी बात सुनेगा. इनको सरकार चलानी नहीं आ रही.
नशे के मुद्दे पर अभय चौटाला ने बिना नाम लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. अभय ने कहा कि जहां पर इनको नशा खत्म करना चाहिए था. वहां ये खुद ही शराब के कारोबार से करोड़ों रुपये दो नंबर में कमा गए. ये बात सामने भी आ चुकी है कि इस पार्टी के कुछ नेताओं ने अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की शराब बेची है. ये शराब उस टाइम बेची गई जब पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ था. ₹100 की बोतल ₹400 में बिकी और जांच के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जमकर उड़ी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां
अभय ने कहा कि इसकी जांच एसआईटी को देनी चाहिए थी. जो अच्छे तरीके से जांच करती, लेकिन सरकार ने इसकी जांच एसईटी को दी है. जिसके पास दस्तावेज मांगने तक का अधिकार नहीं है. वो कैसे इसकी जांच करेगी. इन लोगों ने तो शराब के माफिया तैयार किए हैं जिन्होंने गोदामों की पीछे की दीवार तोड़ कर शराब निकालकर ब्लैक में बेची है. अभय चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में इनेलो पार्टी में बहुत लोग शामिल होंगे और दोबारा एक नई ऊर्जा के साथ हरियाणा में वापसी करेंगे.