कैथल: इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने अपने बेटे अर्जुन चौटाला के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी लहर को रोकने के लिए अगर कोई पार्टी कामयाब हुई है तो वो इनेलो थी.
अपने बेटे अर्जुन चौटाला के बारे में कहा कि कुरुक्षेत्र में पहले भी अर्जुन ने कौरवों पर जीत हासिल की थी और अब भी अर्जुन ही कुरुक्षेत्र से जीतेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही इनेलो के दो फाड़ हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग थे जो कांग्रेस के ही कहने पर चलते थे, जिससे आज वह सिद्ध भी हो गया है कि कांग्रेस की वजह से ही इनेलो पार्टी के कुछ लोग टूटे हैं, तभी कांग्रेस आम आदमी पार्टी और जेजेपी तीनों गठबंधन करने के लिए कोशिश कर रही थी क्योंकि वे सब एक ही लोग हैं.
कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब जनाधार खत्म हो चुका है, तभी कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल ने चुनाव लड़ने से मना किया, सोनीपत से जबरदस्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उम्मीदवार बनाया गया और रणदीप सुरजेवाला ने अपनी कमर में दर्द का बहाना लगाया.
संतोष दहिया का जेजेपी में जाने पर उन्होंने कहा कि संतोष दहिया कहीं नहीं गई हैं, हाथ में झंडा लेने से कोई पार्टी जॉइन नहीं करता. इनेलो पार्टी के साथ ही बनी रहेंगी.