कैथल: सिकंदर मर्डर केस को गुजरे 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब इस मामले ने नया तूल पकड़ लिया है. सिकंदर मर्डर केस का आरोपी गुरजंट उर्फ बांड़ु पर जानलेवा हमला हुआ है. सिकंदर के दोस्तों ने ये हमला सिकंदर की मौत का बदला लेने के मकसद से किया था. इस हमले में आरोपी गुरजंट बाल-बाल बच गया था.
सिकंदर मर्डर केस के आरोपी पर हमला
दरअसल हुआ ये कि सिकंदर मर्डर केस का आरोपी गुरजंट जमानत पर अपने घर आया हुआ था. जब वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर रात के समय बलबेहड़ा रोड पर अपने खेतों में गया था. इसी दौरान सिकंदर के दोस्तों ने सिकंदर मर्डर केस में शामिल गुरजंट उर्फ़ बाड्डू पर हमला बोल दिया था. आरोपी गुरजंट को कोर्ट से मिली जमानत पर अपने घर आया हुआ था.
सिकंदर के दोस्तों ने बदला लेने के मकसद से किया हमला
इस दौरान वह बलबेहड़ा रोड पर स्थित खेतों के ट्यूबल पर वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर गया हुआ था, कि अचानक रात 12:00 बजे के करीब एक गाड़ी से लगभग 8 लोग उतरे. ये लोग सिकंदर के दोस्त थे और उसकी मौत का बदला लेने के लिए गुरजंट को मारने के मकसद से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग किए. गनीमत रही की गुरजंट ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान गाड़ी में आए युवकों ने गुरजंट और भांडू की दोनों बाइकों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए.
ये भी जाने- अतिक्रमण नहीं हटाया तो दुकानदारों के खिलाफ चालान काटेगा रोहतक नगर निगम
मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
इस घटना को लेकर चीका थाना में इस घटना को लेकर शिकायत की गई. पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई दिखाते हुए एक बोलेरो गाड़ी से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों की पहचान हो गई है. इन पांचों का नाम मंजित, रमन, अमित, अशोक और कुलदीप है. इन आरोपियों से तीन हथियार, एक गंडासी और एक लौहे की रॉड मिली है.
ये था मामला
गौरतलब है कि पकड़े गए पांच आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने 307 और कई अन्य धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि 3 फरवरी 2017 में एक गैंगवार ने गुहला निवासी सिकंदर की हत्या कर दी थी.