ETV Bharat / state

सिकंदर मर्डर केस के आरोपी पर हमला करने वाले 5 गिरफ्तार, जमानत पर घर आया था आरोपी - kaithal news

कैथल में सिकंदर मर्डर केस के आरोपी गुरजंट पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया था. इस हमले में आरोपी बाल-बाल बच गया. आपको बता दें कि आरोपी गुरजंट जमानत पर अपने घर आया हुआ था. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

5 arrested for attacking on sikender murder case accused in kaithal
सिकंदर मर्डर केस
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 5:17 PM IST

कैथल: सिकंदर मर्डर केस को गुजरे 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब इस मामले ने नया तूल पकड़ लिया है. सिकंदर मर्डर केस का आरोपी गुरजंट उर्फ बांड़ु पर जानलेवा हमला हुआ है. सिकंदर के दोस्तों ने ये हमला सिकंदर की मौत का बदला लेने के मकसद से किया था. इस हमले में आरोपी गुरजंट बाल-बाल बच गया था.

सिकंदर मर्डर केस के आरोपी पर हमला

दरअसल हुआ ये कि सिकंदर मर्डर केस का आरोपी गुरजंट जमानत पर अपने घर आया हुआ था. जब वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर रात के समय बलबेहड़ा रोड पर अपने खेतों में गया था. इसी दौरान सिकंदर के दोस्तों ने सिकंदर मर्डर केस में शामिल गुरजंट उर्फ़ बाड्डू पर हमला बोल दिया था. आरोपी गुरजंट को कोर्ट से मिली जमानत पर अपने घर आया हुआ था.

सिकंदर मर्डर केस में पांच आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

सिकंदर के दोस्तों ने बदला लेने के मकसद से किया हमला

इस दौरान वह बलबेहड़ा रोड पर स्थित खेतों के ट्यूबल पर वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर गया हुआ था, कि अचानक रात 12:00 बजे के करीब एक गाड़ी से लगभग 8 लोग उतरे. ये लोग सिकंदर के दोस्त थे और उसकी मौत का बदला लेने के लिए गुरजंट को मारने के मकसद से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग किए. गनीमत रही की गुरजंट ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान गाड़ी में आए युवकों ने गुरजंट और भांडू की दोनों बाइकों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए.

ये भी जाने- अतिक्रमण नहीं हटाया तो दुकानदारों के खिलाफ चालान काटेगा रोहतक नगर निगम

मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

इस घटना को लेकर चीका थाना में इस घटना को लेकर शिकायत की गई. पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई दिखाते हुए एक बोलेरो गाड़ी से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों की पहचान हो गई है. इन पांचों का नाम मंजित, रमन, अमित, अशोक और कुलदीप है. इन आरोपियों से तीन हथियार, एक गंडासी और एक लौहे की रॉड मिली है.

ये था मामला

गौरतलब है कि पकड़े गए पांच आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने 307 और कई अन्य धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि 3 फरवरी 2017 में एक गैंगवार ने गुहला निवासी सिकंदर की हत्या कर दी थी.

कैथल: सिकंदर मर्डर केस को गुजरे 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब इस मामले ने नया तूल पकड़ लिया है. सिकंदर मर्डर केस का आरोपी गुरजंट उर्फ बांड़ु पर जानलेवा हमला हुआ है. सिकंदर के दोस्तों ने ये हमला सिकंदर की मौत का बदला लेने के मकसद से किया था. इस हमले में आरोपी गुरजंट बाल-बाल बच गया था.

सिकंदर मर्डर केस के आरोपी पर हमला

दरअसल हुआ ये कि सिकंदर मर्डर केस का आरोपी गुरजंट जमानत पर अपने घर आया हुआ था. जब वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर रात के समय बलबेहड़ा रोड पर अपने खेतों में गया था. इसी दौरान सिकंदर के दोस्तों ने सिकंदर मर्डर केस में शामिल गुरजंट उर्फ़ बाड्डू पर हमला बोल दिया था. आरोपी गुरजंट को कोर्ट से मिली जमानत पर अपने घर आया हुआ था.

सिकंदर मर्डर केस में पांच आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

सिकंदर के दोस्तों ने बदला लेने के मकसद से किया हमला

इस दौरान वह बलबेहड़ा रोड पर स्थित खेतों के ट्यूबल पर वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर गया हुआ था, कि अचानक रात 12:00 बजे के करीब एक गाड़ी से लगभग 8 लोग उतरे. ये लोग सिकंदर के दोस्त थे और उसकी मौत का बदला लेने के लिए गुरजंट को मारने के मकसद से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग किए. गनीमत रही की गुरजंट ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान गाड़ी में आए युवकों ने गुरजंट और भांडू की दोनों बाइकों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए.

ये भी जाने- अतिक्रमण नहीं हटाया तो दुकानदारों के खिलाफ चालान काटेगा रोहतक नगर निगम

मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

इस घटना को लेकर चीका थाना में इस घटना को लेकर शिकायत की गई. पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई दिखाते हुए एक बोलेरो गाड़ी से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों की पहचान हो गई है. इन पांचों का नाम मंजित, रमन, अमित, अशोक और कुलदीप है. इन आरोपियों से तीन हथियार, एक गंडासी और एक लौहे की रॉड मिली है.

ये था मामला

गौरतलब है कि पकड़े गए पांच आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने 307 और कई अन्य धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि 3 फरवरी 2017 में एक गैंगवार ने गुहला निवासी सिकंदर की हत्या कर दी थी.

Intro:फिर गरमाया सिकंदर मर्डर केस मामला सिकंदर के दोस्तों  ने  बदला लेने के लिए सिकंदर की हत्या में सम्मिलित गुरजंट उर्फ बांडू पर पर किया ताबड़तोड़ हमला ।
  सीआईए 3 गुहला ने किए एक गाड़ी सहित पांच हमलावर गिरफ्तार ,आरोपियों से 315 बोर के तीन देसी कट्टे बरामद


guhlacheeka

 2 साल पहले हुए सिकंदर मर्डर केस  मामले में उस वक्त  गर्माहट देखने को मिली  जब गत  रात्रि  कुछ  युवकों ने  सिकंदर हत्या मामले में हत्या आरोपी गुरजंट उर्फ  बांडुं  हमला बोल दियआपको बता दें कि कुछ ही समय पहले  ही गुरजंट उर्फ बांडु जमानत पर अपने घर आया हुआ था इस दौरान जब वह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर रात के समय बलबेहड़ा रोड पर अपने खेतों में गया था तो सिकंदर के दोस्तों ने सिकंदर मर्डर केस में शामिल गुरजंट  उर्फ़ बाड्डू पर हमला बोल दिया । गुरजंट उर्फ बांडु ने भागकर बचाई जान  ।  जानकारी देते हुए सीआईए 3 गुहला के इंचार्ज जयनारायण ने प्रेस वार्ता कर उक्त मामले  को उजागर करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि गत रात्रि 10 व 11 तारीख को  2 साल पहले हुए सिकंदर हत्या मामले में आरोपी गुरजंट उर्फ बांडु  पुलिस  द्वारा गिरफ्तार कर उसे  जिला कारागार में भेजा गया था लेकिन अब वह कुछ ही समय पहले कोर्ट से जमानत पर अपने घर आया हुआ था इस दौरान वह बलबेहड़ा रोड पर स्थित उनके खेतों के ट्यूबल पर वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर गया हुआ था कि अचानक रात 12:00 बजे के करीब एक गाड़ी से लगभग 8 से 10 लोग उतरे वह  सिकंदर दोस्त थे और उसकी मौत का बदला लेने के लिए उसको मारने की नियत से उस पर ताबड़तोड़ फायर किए गनीमत यह रही की गुरजंट ने भागकर अपनी जान बचाई इस दौरान गाड़ी में आई युवकों ने गुरजंट और भांडू की दोनों बाइकों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए कल चीका थाना में उक्त मामले के बारे में रिपोर्ट दर्ज की गई है 307 व कई अन्य धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज  किया गया है इस दौरान पुलिस टीम द्वारा एक बोलेरो गाड़ी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है 5 आरोपियों में से तीन के पास 315 बोर के अवैध हथियार व कुछ कारतूस बरामद किए हैं उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान कुछ युवकों से एक लोहे का रॉड व तेजधार हथियार गंडासी बरामद किए आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा  । सीआईए टीम के इंचार्ज जय नारायण ने बताया कि उक्त पकड़े गए 5 आरोपियों के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा | Body:फिर गरमाया सिकंदर मर्डर केस मामला सिकंदर के दोस्तों  ने  बदला लेने के लिए सिकंदर की हत्या में सम्मिलित गुरजंट उर्फ बांडू पर पर किया ताबड़तोड़ हमला ।Conclusion:HR_GCK_01_SIKNDER MURDER CEAS_B1_V1_HRC10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.