कैथल: हरियाणा सरकार के आदेश के बाद हरियाणा में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोल दिए गए हैं. इसके बाद बच्चों ने स्कूल में आना शुरू किया, लेकिन अब कोरोना वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कैथल के खरका गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 35 बच्चे को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
गौरतलब है कि पहले स्कूल के टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उसके बाद स्कूल के 150 बच्चों का सैंपल लिया गया. तो 23 बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले और अगले दिन 160 बच्चों का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया, तो 12 बच्चे फिर कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए.
इस तरह अब तक इस स्कूल में 35 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है. अब स्कूल के सभी बच्चों का सैंपल लिया जाएगा. ताकि आने वाले समय में जब स्कूल खुले. तो कोई भी बच्चा संक्रमित ना हो. इस संबंध में कैथल सीएमओ ओम प्रकाश ने बताया कि कोरोना के चलते हमने कुछ और सरकारी स्कूलों का दौरा किया. तो हमने देखा कि स्कूलों में सख्ती है. बच्चो ने मास्क लगा रखा है.
ये भी पढ़ें:8 मार्च से खुले रहे हैं कॉलेज, कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन ने किए व्यापक प्रबंध
वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल की प्रिंसिपल बिमला देवी ने बताया कि बच्चों के स्कूल में आने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाती है. हाथ सैनिटाइज करवाए जाते हैं और मां-बाप का अनुमति पत्र भी देखा जाता है. स्कूल के प्रिंसिपल ने अपील भी की है कि बच्चों को स्कूल भेजें. हम उन्हें सुरक्षित माहौल देंगे और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: कोरोना वायरस से अपने को खोने वाले बुजुर्गों के लिए इस क्लब की हुई शुरूआत