कैथल: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को एक बीडीएस डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जय भगवान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये एक 24 वर्षीय युवती है, जो पेशे से बीडीएस डॉक्टर हैं.
वो कुछ दिन पहले गुरुग्राम से कैथल पहुंची थी, जिसको स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन किया था और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे थे. इसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके परिवार में 4 सदस्य हैं जिनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को आइसोलेट करने के लिए लेकर गई. इसके साथ ही उसके परिजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है. इस नए मामले के आने के बाद कैथल में अब 69 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 56 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं और 13 एक्टिव केस इस समय कैथल में हैं.
राहत की बात ये है कि कैथल में रिकवरी रेट लगभग 80 प्रतिशत है. पुलिस प्रशासन की तरफ से उस एरिया को पूरी तरह से सील किया जाएगा और साथ ही इस महिला डॉक्टर से ये जानकारी ली जाएगी कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग आए हैं.
ये भी पढ़ें- 'अगर 30 जून तक फीस जमा नहीं कराई, तो प्राइवेट स्कूल काट देंगे बच्चों का नाम'