ETV Bharat / state

80 साल के बुजुर्ग के पेट से निकली 2215 पथरियां, गिनने में लगे डेढ़ घंटे - रिकॉर्डर बुजुर्ग पेट 2215 पथरियां

पेट में हुई छोटी सी पत्थरी का दर्द हमें कितना दुख देता है, ये वहीं जानते हैं जिनके पेट में पत्थरी होती है. कैथल के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग के पेट में 1, 2 या सैंकड़ों नहीं बल्कि हजारों पत्थरियां मिली हैं. जिन्हें ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है.

2215 stones kaithal old man
रिकॉर्ड: 80 साल के बुजुर्ग का ऑपरेशन कर निकाली गई 2215 पथरियां
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 2:34 PM IST

कैथल: कैथल में डॉक्टरों ने 80 साल के बुजुर्ग के पेट से 2215 पथरियां निकालीं. ये किसी रिकॉर्ड से कम नहीं हैं. इन पथरियों को देखकर डॉक्टर के भी होश उड़ गए.

दरअसल, तितरम गांव के रहने वाले श्रीचंद कैथल के जयपुर अस्पताल में हर्निया की शिकायत लेकर आया था. लेकिन डॉक्टरों की जांच में पथरी होना पाया गया. जिसके बाद अस्पताल में श्रीचंद का ऑपरेशन किया गया.

80 साल के बुजुर्ग के पेट से निकली 2215 पथरियां, गिनने में लगे डेढ़ घंटे

ऑपरेशन के दौरान अस्पताल की टीम ने छोटी और बड़ी कुल 2215 पथरियां निकाली. जिसको गिनने में अस्पताल की टीम को लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया. ऑपरेशन के बाद डॉ. पवार ने बताया कि ये विश्व का तीसरा मामला है, जब 2000 से ज्यादा पथरियां एक व्यक्ति के शरीर से ऑपेरशन करके निकाली गई हैं.

2215 stones kaithal old man
80 साल का बुजुर्ग

पहला मामला वेस्ट बंगाल से आया था, जहां पर 11000 से ज्यादा पथरियां निकली गई थी. दूसरा मामला कोटा से आया था, जहां पर 5000 से ज्यादा पथरियां निकाली गई थी. अब कैथल में तीसरा मामला है, जब एक मरीज का ऑपेरशन कर 2000 से ज्यादा पथरियां निकाली गई हैं.

2215 stones kaithal old man
80 साल के बुजुर्ग का ऑपरेशन कर 2215 पथरियां निकाली गई

कैथल: कैथल में डॉक्टरों ने 80 साल के बुजुर्ग के पेट से 2215 पथरियां निकालीं. ये किसी रिकॉर्ड से कम नहीं हैं. इन पथरियों को देखकर डॉक्टर के भी होश उड़ गए.

दरअसल, तितरम गांव के रहने वाले श्रीचंद कैथल के जयपुर अस्पताल में हर्निया की शिकायत लेकर आया था. लेकिन डॉक्टरों की जांच में पथरी होना पाया गया. जिसके बाद अस्पताल में श्रीचंद का ऑपरेशन किया गया.

80 साल के बुजुर्ग के पेट से निकली 2215 पथरियां, गिनने में लगे डेढ़ घंटे

ऑपरेशन के दौरान अस्पताल की टीम ने छोटी और बड़ी कुल 2215 पथरियां निकाली. जिसको गिनने में अस्पताल की टीम को लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया. ऑपरेशन के बाद डॉ. पवार ने बताया कि ये विश्व का तीसरा मामला है, जब 2000 से ज्यादा पथरियां एक व्यक्ति के शरीर से ऑपेरशन करके निकाली गई हैं.

2215 stones kaithal old man
80 साल का बुजुर्ग

पहला मामला वेस्ट बंगाल से आया था, जहां पर 11000 से ज्यादा पथरियां निकली गई थी. दूसरा मामला कोटा से आया था, जहां पर 5000 से ज्यादा पथरियां निकाली गई थी. अब कैथल में तीसरा मामला है, जब एक मरीज का ऑपेरशन कर 2000 से ज्यादा पथरियां निकाली गई हैं.

2215 stones kaithal old man
80 साल के बुजुर्ग का ऑपरेशन कर 2215 पथरियां निकाली गई
Last Updated : Dec 24, 2020, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.