कैथल: कोरोना को लेकर पूरे विश्वभर में कोहराम मचा हुआ है. जिसको लेकर भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है. ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहेगा. इस बड़े कोहराम में कैथल जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात सामने आई है.
सभी संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
कैथल जिला नागरिक अस्पताल में अब तक 22 संदिग्ध करोना मरीज दाखिल हुए थे उन सभी संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके चलते जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 22 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया और घर भेज दिया गया है.
अब कैथल नागरिक अस्पताल में कोई भी कोरोना संदिग्ध मरीज इस समय दाखिल नहीं है. कैथल चीफ मेडिकल ऑफिसर राकेश शहल ने बताया कि 22 संदिग्ध मरीज कैथल के नागरिक अस्पताल में दाखिल किए गए थे जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके चलते सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया और घर भेज दिया गया है.
167 आइसोलेशन बेड तैयार
बता दें, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए कैथल जिला नागरिक अस्पताल में 100 आइसोलेशन बेड तैयार रखे हुए हैं और 67 बेड दूसरी प्राइवेट जगह तैयार किए गए हैं. टोटल आइसोलेशन के लिए 167 बेड का इंतजाम जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है.
अगर वेंटिलेटर की बात की जाए तो जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो प्राइवेट अस्पतालों से टाइ-अप किया गया है और जिला नागरिक अस्पताल उनसे अटैच है. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा भी कैथल जिले के लिए पांच वेंटिलेटर की जल्द व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: लॉकडाउन के चलते हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर फंसे मजदूर
चीफ मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि भविष्य में भी कैथल स्वास्थ्य विभाग हर वक्त तैयार है और हम पूरी तैनाती से पूरे कैथल जिले में अपने ड्यूटी दे रहे हैं. जो लोग विदेश से आए हैं उनको क्वारंटाइन किया हुआ है. वहां भी समय-समय पर रहकर हम उनका चेकअप करने के लिए जा रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि जितने लोगों को क्वारंटाइन हुआ है वो सब भी नेगेटिव ही आएंगे.