कैथल: पिछले काफी दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में बारिश हो रही है. अगर बात कैथल की करें तो जिले में बारिश की वजह से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिसके लिए किसान अब फसलों का मुआवजा लेने के लिए कृषि कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं, ताकि उनको खराब हुई फसल का मुआवजा समय रहते मिल जाए.
कैथल कृषि उपनिदेशक करमचंद ने बताया कि अभी 13,000 से ज्यादा आवेदन उनके पास आ चुके हैं और अब भी किसानों के आवेदन देने का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि किसानों की सहायता के लिए खंड स्तर पर आवेदन देने के लिए कर्मचारी बैठा रखे हैं ताकि किसानों को ज्यादा दूर न जाना पड़े.
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि विभाग की ओर से बीमा कंपनियों को भी आदेश दे दिए हैं कि 10 दिन के अंदर ही किसानों के मुआवजे के लिए जो गिरदावरी करवानी है वो करवाई जाए. उन्होंने कहा कि सरकार और कृषि विभाग चाहता है कि जल्द से जल्द किसानों को उनके मुआवजे की राशि मिल पाए, क्योंकि इस बारिश ने किसानों की फसल 80% तबाह कर दी है.
ये भी पढ़िए: अंग्रेजीयत छोड़े, हाथ जोड़कर करें अभिवादन - अनिल विज
बता दें कि मुवावजा लेने का नियम है कि किसानों को 48 घंटे के अंदर ही आवेदन देना होता है, लेकिन लगातार बारिश के कारण कैथल में किसानों के आवेदन लिए जा रहे हैं, ताकि सभी किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा मिल पाए.