जींद: सिटी स्टेशन परिसर में भिवानी रोड निवासी किशोर पर कुछ लोगों ने चाकू और डंडों से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के लगाए आरोप
पुलिस ने स्थानीय लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. पीड़ित के परिजनों ने चक्का जाम करके पुलिस पर आरोप लगाए कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कैट-3 और टैक्सी ट्रैक निर्माण को लेकर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 3 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
इलाज के दौरान युवक की मौत
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को स्टेशन पर दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. आपसी झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के युवक हरजीत पर हमला कर दिया गया. जिससे हरजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: नायब तहसीलदार पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी राजीव भूटानी निलंबित
पुलिस ने परिवारवालों को दिया आश्वासन
जाम की सूचना पाकर मौके पर सिटी थाना एसएचओ दिनेश कुमार पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खोला गया.