जींद: शुक्रवार को उचाना खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों के धरने पर युवा पहुंचे. यहां युवाओं ने युवा दिवस मनाया. इस दौरान युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम खून से चिट्ठी लिखी और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.
युवाओं ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी को ये संदेश देना चाहते हैं कि हमारा, बच्चों का और युवाओं के खून का आखिरी कतरा भी किसानों के काम आएगा. युवाओं ने कहा कि अगर सरकार के मन में ऐसा वहम है कि वो आंदोलन से किसानों को उठा देंगे, तो उसे अपने मन से निकाल दें.
ये भी पढे़ं- झज्जर में किसान ने 3 एकड़ फसल पर चलाया ट्रैक्टर
युवाओं ने कहा कि हम तीनों कृषि कानूनों को वापस करवाकर ही रहेंगे. अब युवा इस आंदोलन में आगे आ चुका है और जागरूक हो चुका है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की मार झेलने के बाद अब हमें यही रास्ता दिख रहा है कि अपने बुजुर्गों के साथ आंदोलन करें.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में तिरंगे लगे ट्रैक्टर से किसान ने बर्बाद की गेहूं की लहलहाती फसल