जींद: सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में डाहौला गांव की काफी संख्या में महिलाएं पहुंची. इससे पहले महिलाओं ने खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं को देख डीएफएससी सुरेंद्र सैनी अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए और महिलाओं से बातचीत की. फुटपाथ पर बैठी महिलाओं ने डीएफएससी के सामने गांव के डिपो से राशन मिलने का दुखड़ा सुनाया. महिलाओं डीएफएससी सुरेन्द्र सैनी को बताया कि उनके गांव में जो डिपो होल्डर हैं उन्हें पिछले कई दिनों से राशन नहीं दे रहा. महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद सुरेंद्र ने आश्वासन दिया कि इस पर कार्रवाई की जायेगी.
डिपो होल्डर के खिलाफ महिलाओं ने कानूनी कार्रवाई की मांग की. लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे डाहौला गांव के बीसी प्रधान धर्मबीर ने डीसी को शिकायत में कहा कि उनके गांव में डिपो होल्डर सुभाष है. जो उनसे अंगूठा लगा लेता है और जब राशन मांगते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है.
महिलाओं ने दी शिकायत में डिपो होल्डर सुभाष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही एक शिकायत में उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं उनके बीपीएल राशन कार्ड जल्द बनाए जाएं ताकि वह लाभ उठा सके.
ये भी पढ़ें- न तो अच्छी सैलरी और ना ही सफाई का समान! गोहाना SDM से मिले मार्केट कमेटी के परेशान कर्मचारी