जींद: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की चिंता बढ़ गई है. लेकिन लोग इन लोगों की मदद के लिए भी आगे आए हैं.
जींद में महिला पुलिस की एक अच्छी पहल देखने को मिली. महिला पुलिस ने गरीबों की बस्ती में जाकर खाना बांटा. साथ ही महिला पुलिस ने इन बस्तियों में मास्क भी बांटे.
पुलिस कर्मियों ने बताया कि उन्होंने पहले गरीबों की बस्ती में जाकर उनके हाथ साफ करवाए फिर उन्हें खाना खिलवाया और साथ ही मास्क भी बांटे. उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. कर्मियों का ये भी कहना था कि उन्हें ये भी समझाया गया कि साफ-सफाई का ध्यान रखें और अपने अपने घरों में ही रहें.
जींद के महिला थाना की कर्मचारी शीला, अनिता, मोनिका व कई अन्य महिला पुलिसकर्मी ने इस सामाजिक काम में अपना योगदान दिया और ड्यूटी के साथ-साथ संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की.
ये भी पढ़ें- संकट की घटी में मुनाफाखोरी, प्राइवेट वाहन वसूल रहे कई गुना किराया