जींद: गढ़ी थाना के क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. तीन युवकों ने बंधक बनाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल
20 साल की युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिन दोपहर को वो खेत में सब्जी लेने के लिए जा रही थी. रास्ते में एक मकान से गांव कालवन निवासी अश्वनी, कर्मबीर और धर्मबीर निकले और उसका मुंह दबाकर मकान के अंदर ले गए. जहां पर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसी दौरान उसका चाचा मौके पर पहुंच गया. जिन्हें देखकर आरोपित उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
घटना की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर अश्वनी, कर्मबीर और धर्मबीर के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म करने, बंधक बनाने, धमकी देने समेत अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.