ETV Bharat / state

रिपोर्ट: सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रहा उछाल, 80 पार हुआ प्याज

प्याज की कीमतें डबल हो जाने से अब यह घरों में सलाद से बाहर हो गया है. मंडी में प्याज की खपत भी लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो गई है. बहुत कम लोग 60 रुपये प्रति किलो के भाव प्याज खरीदने को तैयार हो रहे हैं. पिछले 3 दिनों में प्याज के दाम के एकदम बढ़ जाने से रेहड़ी और ढाबों पर भी ना के बराबर ही दिखाई देता है.

सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रहा उछाल
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:30 PM IST

जींद: प्याज के दामों में लगातार काफी उछाल आया है. प्याज के दाम अब पेट्रोल के बराबर पहुंच गए हैं और जींद में प्याज सेब से भी महंगा हो गया है, प्याज के दाम बढ़ने की वजह से जहां रसोई का बजट बिगड़ा है तो वहीं प्याज गरीब लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गया है. सब्जी मंडियों में थोक के भाव में प्याज जहां 65 से 70 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं रिटेल में प्याज का भाव 70 से 80 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. पिछले 3 दिनों में प्याज के दाम के एकदम बढ़ जाने से खाने की रेहड़ी और ढाबों पर भी ना के बराबर ही दिखाई देता है.

गौरतलब है कि प्याज के दाम एकदम बढ़ जाने की वजह से पिछले समय में इलेक्शन के दौरान सरकार ने राशन डिपो पर सस्ते प्याज की वैकल्पिक व्यवस्था की थी, लेकिन उसमें भी लगातार कई खामियों की खबरें सामने आई थी. अब एक बार फिर वहीं प्याज पेट्रोल की कीमत को भी पार कर गया है.

जींद में पेट्रोल से भी महंगा हुआ प्याज, देखिए रिपोर्ट

जींद में सेब सस्ता है और प्याज महंगा
प्याज के इन बढ़े हुए दामों का मुख्य कारण पिछले दिनों नासिक में हुई भारी बारिश बताया जा रहा है. जींद में प्याज लोगों को खून के आंसू रूला रहा है. एक सप्ताह में जींद में प्याज के दाम डबल हो गए हैं और इनमें अभी और इजाफा लगभग तय माना जा रहा है. इसके पीछे एक और बड़ा कारण माना जा रहा है कि जैसे ही प्याज की कमी हो जाती है तो व्यापारी बचे हुए प्याज को स्टोर कर लेते हैं और दाम बढ़ जाने पर ही बेचना शुरू करते हैं.

नासिक की बारिश का हुआ असर
एक हफ्ते पहले जींद में थोक में प्याज के दाम 30 से 32 रुपये प्रति किलो थे. रिटेल में प्याज 40 रूपए प्रति किलो बिक रहा था. नासिक में आई बारिश के कारण प्याज की सप्लाई रुकी तो जींद में प्याज के दाम एकदम आसमान छूने लगे हैं. इस समय जींद में थोक में प्याज 65 से 70 रूपए प्रति किलो और रिटेल में 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. प्याज की कीमतें डबल हो जाने से अब यह घरों में सलाद से बाहर हो गया है. होटलों में भी प्याज की मात्रा सलाद में पहले से कहीं कम हो गई है. इसके चलते मंडी में प्याज की खपत भी लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो गई है. बहुत कम लोग 60 रुपये प्रति किलो के भाव प्याज खरीदने को तैयार हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी मंडी में जाकर जब स्थानीय लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि प्याज खरीदते हुए तो दिल दहल जाता है. हालत यह हो गई है कि सलाद की बात तो दूर तड़के के लिए भी सोच समझ के इस्तेमाल किया जाता है. एक महिला ने कहा कि प्याज के दाम अब सेब से ज्यादा है सेब तो 100 में 2 किलो मिल रहा है लेकिन प्याज नहीं, जिस रेट पर प्याज मिल रहा है, उस रेट पर तो बच्चों को आसानी से केला और सेब जैसे फ्रूट खिलाए जा सकते हैं.

जींद: प्याज के दामों में लगातार काफी उछाल आया है. प्याज के दाम अब पेट्रोल के बराबर पहुंच गए हैं और जींद में प्याज सेब से भी महंगा हो गया है, प्याज के दाम बढ़ने की वजह से जहां रसोई का बजट बिगड़ा है तो वहीं प्याज गरीब लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गया है. सब्जी मंडियों में थोक के भाव में प्याज जहां 65 से 70 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं रिटेल में प्याज का भाव 70 से 80 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. पिछले 3 दिनों में प्याज के दाम के एकदम बढ़ जाने से खाने की रेहड़ी और ढाबों पर भी ना के बराबर ही दिखाई देता है.

गौरतलब है कि प्याज के दाम एकदम बढ़ जाने की वजह से पिछले समय में इलेक्शन के दौरान सरकार ने राशन डिपो पर सस्ते प्याज की वैकल्पिक व्यवस्था की थी, लेकिन उसमें भी लगातार कई खामियों की खबरें सामने आई थी. अब एक बार फिर वहीं प्याज पेट्रोल की कीमत को भी पार कर गया है.

जींद में पेट्रोल से भी महंगा हुआ प्याज, देखिए रिपोर्ट

जींद में सेब सस्ता है और प्याज महंगा
प्याज के इन बढ़े हुए दामों का मुख्य कारण पिछले दिनों नासिक में हुई भारी बारिश बताया जा रहा है. जींद में प्याज लोगों को खून के आंसू रूला रहा है. एक सप्ताह में जींद में प्याज के दाम डबल हो गए हैं और इनमें अभी और इजाफा लगभग तय माना जा रहा है. इसके पीछे एक और बड़ा कारण माना जा रहा है कि जैसे ही प्याज की कमी हो जाती है तो व्यापारी बचे हुए प्याज को स्टोर कर लेते हैं और दाम बढ़ जाने पर ही बेचना शुरू करते हैं.

नासिक की बारिश का हुआ असर
एक हफ्ते पहले जींद में थोक में प्याज के दाम 30 से 32 रुपये प्रति किलो थे. रिटेल में प्याज 40 रूपए प्रति किलो बिक रहा था. नासिक में आई बारिश के कारण प्याज की सप्लाई रुकी तो जींद में प्याज के दाम एकदम आसमान छूने लगे हैं. इस समय जींद में थोक में प्याज 65 से 70 रूपए प्रति किलो और रिटेल में 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. प्याज की कीमतें डबल हो जाने से अब यह घरों में सलाद से बाहर हो गया है. होटलों में भी प्याज की मात्रा सलाद में पहले से कहीं कम हो गई है. इसके चलते मंडी में प्याज की खपत भी लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो गई है. बहुत कम लोग 60 रुपये प्रति किलो के भाव प्याज खरीदने को तैयार हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी मंडी में जाकर जब स्थानीय लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि प्याज खरीदते हुए तो दिल दहल जाता है. हालत यह हो गई है कि सलाद की बात तो दूर तड़के के लिए भी सोच समझ के इस्तेमाल किया जाता है. एक महिला ने कहा कि प्याज के दाम अब सेब से ज्यादा है सेब तो 100 में 2 किलो मिल रहा है लेकिन प्याज नहीं, जिस रेट पर प्याज मिल रहा है, उस रेट पर तो बच्चों को आसानी से केला और सेब जैसे फ्रूट खिलाए जा सकते हैं.

Intro:Body:
जींद में प्याज के दामों में लगातार काफी उछाल आया है। प्याज के दाम अब पेट्रोल के बराबर पहुंच गए हैं और जींद में प्याज सेब से भी महंगा हो गया है, प्याज के दाम बढ़ने की वजह से जहां रसोई का बजट बिगड़ा है तो वहीं यह प्याज खाना गरीब लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गया है। सब्जी मंडियों में थोक के भाव में प्याज जहां 65 से 70 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं रिटेल में प्याज का भाव 70 से 80 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। प्याज के पिछले 3 दिनों में दाम के एकदम बढ़ जाने से खाने की रेहड़ी और ढाबों पर भी ना के बराबर ही दिखाई देता है।  


गौरतलब है कि प्याज के दाम एकदम बढ़ जाने की वजह से पिछले समय में इलेक्शन के दौरान सरकार ने राशन डिपो पर सस्ते प्याज की वैकल्पिक व्यवस्था की थी लेकिन उसमें भी लगातार कई खामियों की खबरें सामने आई थी लेकिन अब एक बार फिर वहीं प्याज पेट्रोल की कीमत को भी पार कर गया है जींद में सेब सस्ता है और प्याज महंगा

प्याज के इन बढ़े हुए दामों का मुख्य कारण पिछले दिनों नासिक में हुई भारी बारिश बताया जा रहा है। जींद में प्याज लोगों को खून के आंसू रूला रहा है। एक सप्ताह मेंं जींद में प्याज के दाम डबल हो गए हैं और इनमें अभी और इजाफा लगभग तय माना जा रहा है।   इसके पीछे एक और बड़ा कारण माना जा रहा है कि जैसे ही प्याज की कमी हो जाती है तो व्यापारी बचे हुए प्याज को तो कर लेते हैं और दाम बढ़ जाने पर ही बेचना शुरू करते हैं ,

एक सप्ताह पहले जींद में थोक में प्याज के दाम 30 से 32 रूपए प्रति किलो थे। रिटेल में प्याज 40 रूपए प्रति किलो बिक रहा था। नासिक में आई बारिश के कारण प्याज की सप्लाई रूकी तो जींद में प्याज के दाम एकदम आसमान छूने लगे हैं। इस समय जींद में थोक में प्याज 65 से 70 रूपए प्रति किलो और रिटेल में 80 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। प्याज की कीमतें डबल हो जाने से अब यह घरों में सलाद से बाहर हो गया है। होटलों में भी प्याज की मात्रा सलाद में पहले से कहीं कम हो गई है। इसके चलते मंडी में प्याज की खपत भी लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो गई है। बहुत कम लोग 60 रूपए प्रति किलो के भाव प्याज खरीदने को तैयार हो रहे हैं।  



आज ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी मंडी में जाकर जब स्थानीय लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि प्याज खरीदते हुए खून के आंसू रूलाने लगा है। हालत यह हो गई है कि सलाद की बात तो दूर, एक महिला ने कहा कि प्याज के दाम अब सेब से ज्यादा है सेब तो एक ₹100 में 2 किलो मिल रहा है लेकिन प्याज नहीं, जिस रेट पर प्याज मिल रहा है, उस रेट पर तो बच्चों को आसानी से केला और सेब जैसे फू्रट खिलाए जा सकते हैं। 




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.