जींद: अलग-अलग सड़क हादसों में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई. संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए. दोनों ही मामलों में फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला
शुक्रवार को किनाना गांव का 29 वर्षीय अनिल बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहा था. अनूपगढ़ के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अनिल की बाइक को टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए निकल गया. इसमें अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: जेल में औचक निरीक्षण के दौरान कैदी से मिला मोबाइल
कार चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार अनिल 15 फुट तक हवा में उछला. मृतक अनिल के भाई ने बताया कि अनिल मजदूरी का कार्य करता था और अब वो अपने पीछे पत्नी और एक लड़के को छोड़ गया है.
दूसरा मामला
दूसरे मामले में दरियावाला गांव का 30 वर्षीय कृष्ण सुबह के समय जींद की तरफ आ रहा था तो जुलानी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा कृष्ण को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक कृष्ण के भाई अनूप ने बताया कि कृष्ण मजदूरी का कार्य करता था और विवाहित था.