जींद: जिले में बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस सीआईए की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में एक नशा तस्कर और एक अन्य आरोपी को अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया है. पहले मामले में पुलिस ने नशा तस्कर के पास से 500 ग्राम अफीम बरामद किए हैं. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पहले मामले में गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने सिंघाना गांव के रहने वाले विकास को रामपुरा रोड सफीदों से पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित काबू किया हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जींद सीआईए टीम में तैनात विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रामपुरा रोड सफीदों पर एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर युवक को पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरे मामले में नरवाना सीआईए टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद प्रेम नगर नरवाना का रहने वाले संजय को 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर दुनिया की नजर, भारत में अंतिम चरण में परीक्षण प्रक्रिया
सीआईए टीम इंचार्ज मनीष सहारण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि संजय नशीले पदार्थ के साथ मोहल्ला खेड़ा गांव के पास खड़ा हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को 5 सौ ग्राम अफीम के साथ काबू किया है. पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.