ETV Bharat / state

जींद में तीन नए कोरोना के संक्रमित मिले

जींद में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ये तीनों मरीज मुंबई से लौटे थे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इनको इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. जींद में अब तक कुल 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

three new corona patient reported in jind
three new corona patient reported in jind
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:35 AM IST

जींद: जिले के ढाकल और दनौदा गांवों से कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. ये तीनों मामले पहले हिसार में कोरोना पॉजिटिव पाए गए पेगा गांव के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं. पेगा गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जो तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें दो मृतक के बेटा-बेटी हैं. वहीं तीसरी एक महिला है, जो उनसे जुड़ी हुई है.

व्यक्ति अपने बेटा-बेटी और इस महिला के साथ कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा था. उसके फेफड़ों के कैंसर का इलाज हिसार में चल रहा था. इस दौरान वो पॉजिटिव पाया गया. अब उसके संपर्क में आए उसका बेटा और साथ में मुंबई से आए उसकी बेटी और एक अन्य महिला पॉजिटिव पाई गई है. जींद के सिविल सर्जन जयभगवान जाटान ने बताया कि...

तीन लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं. इन तीनों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से ढाकल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर, पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव को सील करने के आदेश जिला उपायुक्त की ओर से दिए गए हैं. दनोदा गांव की महिला, जो मुंबई से इस व्यक्ति के साथ लौटी थी, वो भी इनके परिवार के साथ ढाकल गांव में ही रह रही थी. इसलिए दनौदा गांव को अभी तक सील नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े:- शुक्रवार को सोनीपत में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

जींद में अब तक 26 मामले कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 15 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. जिले में अब तक पांच हजार से भी ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

जींद: जिले के ढाकल और दनौदा गांवों से कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. ये तीनों मामले पहले हिसार में कोरोना पॉजिटिव पाए गए पेगा गांव के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं. पेगा गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जो तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें दो मृतक के बेटा-बेटी हैं. वहीं तीसरी एक महिला है, जो उनसे जुड़ी हुई है.

व्यक्ति अपने बेटा-बेटी और इस महिला के साथ कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा था. उसके फेफड़ों के कैंसर का इलाज हिसार में चल रहा था. इस दौरान वो पॉजिटिव पाया गया. अब उसके संपर्क में आए उसका बेटा और साथ में मुंबई से आए उसकी बेटी और एक अन्य महिला पॉजिटिव पाई गई है. जींद के सिविल सर्जन जयभगवान जाटान ने बताया कि...

तीन लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं. इन तीनों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से ढाकल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर, पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव को सील करने के आदेश जिला उपायुक्त की ओर से दिए गए हैं. दनोदा गांव की महिला, जो मुंबई से इस व्यक्ति के साथ लौटी थी, वो भी इनके परिवार के साथ ढाकल गांव में ही रह रही थी. इसलिए दनौदा गांव को अभी तक सील नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े:- शुक्रवार को सोनीपत में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

जींद में अब तक 26 मामले कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 15 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. जिले में अब तक पांच हजार से भी ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.