ETV Bharat / state

जलभराव से बचने के लिए प्रशासन की कागजों में तैयारी पूरी लेकिन धरातल पर जीरो - जुलाना जलभराव समस्या

जींद में बारिश के दिनों में पिल्लूखेड़ा और जुलाना क्षेत्र के 30 गांव ऐसे हैं, जहां पानी भर जाता है. गांवों में पानी ना भरे इसके लिए एक ड्रेन बनाई गई है, जो सिर्फ सरकारी कागजों में साफ है.

threat of water logging on 30 villages of jind
गंदे पानी की ड्रेन जींद
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:08 PM IST

जींद: मानसून सिर पर है, लेकिन सिंचाई विभाग अभी तक सोया हुआ है. बरसात के दिनों में बाढ़ प्रबंधन के लिए सिंचाई विभाग की ओर से ना तो नहरों की सफाई की गई है और ना ही पानी निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध किए गए हैं. जिसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है. हर साल किसानों की हजारों एकड़ फसल बारिश के पानी से बर्बाद हो जाती है.

30 गांवों पर डूबने का खतरा

जींद जिले के पिल्लूखेड़ा और जुलाना क्षेत्र के करीब 30 गांव का जमीनी स्तर नीचा हैं. जहां पर बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. बारिश के पानी को निकालने के लिए कालवा गांव से लेकर किनाना तक 28 किलोमीटर लंबी ड्रेन बनाई गई है. खेतों से पानी निकालकर ड्रेन में डालने के लिए चार बड़े पंप हाउस बनाए गए हैं, लेकिन सिंचाई विभाग की ओर से ड्रेन की सफाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में अगर भारी बारिश होती है तो यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन जाएगी और प्रशासन के इंतजाम धरे के धरे रह जाएंगे, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा.

जलभराव से बचने के लिए प्रशासन की कागजों में तैयारी पूरी, लेकिन धरातल पर जीरो

जब इस बारे में ड्रेन के आसपास के गांवों के किसानों से बात की गई तो किसानों ने बताया कि ड्रेन की सफाई सिर्फ कागजों में की गई है. यहां पर अभी ड्रेन में गंदगी और पेड़ खड़े हैं. हाल ही में आई आंधी की वजह से भी काफी संख्या में पेड़ टूट कर भी ड्रेन में गिर गए हैं. जिसकी वजह से पूरी ड्रेन ब्लॉक है. अगर ऐसे में बारिश आती है तो ड्रेन पानी पास नहीं कर पाएगी. जिसकी वजह से आस-पास के किसानों को भारी नुकसान होगा. आसपास के खेतों में पानी कट जाने से पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.

प्रशासन ने बढ़ाई पंप हाउस की क्षमता

वहीं जब सिंचाई विभाग के एसई से मंगत राम गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शामलो पंप हाउस, करेला पंप हाउस, गतौली पंप हाउस और पोली पंप हाउस की क्षमता बढ़ा दी गई है. पहले इन पंप हाउस की क्षमका 120 क्यूसेक थी, जो बढ़ाकर 240 कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश से पहले प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं साथ ही ड्रेन भी साफ करवा दी गई है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 15 अगस्त तक जमीन की रजिस्ट्री पर रोक

सिंचाई विभाग की ओर से हर बार जलभराव को लेकर कहा जाता है कि उनकी ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन कितनी मुकम्मल तैयारियां होती हैं ये तो सिंचाई विभाग ही जानता है. हर साल किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद होती है. इस बार भी सिंचाई विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठकर दावे कर रहे हैं, लेकिन इनके दावों की जमीनी हकीकत कोसों दूर है. जब एसी की ऑफिस से बाहर निकलकर देखेंगे, तब ही तो इनको असली परेशानी दिखेगी.

जींद: मानसून सिर पर है, लेकिन सिंचाई विभाग अभी तक सोया हुआ है. बरसात के दिनों में बाढ़ प्रबंधन के लिए सिंचाई विभाग की ओर से ना तो नहरों की सफाई की गई है और ना ही पानी निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध किए गए हैं. जिसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है. हर साल किसानों की हजारों एकड़ फसल बारिश के पानी से बर्बाद हो जाती है.

30 गांवों पर डूबने का खतरा

जींद जिले के पिल्लूखेड़ा और जुलाना क्षेत्र के करीब 30 गांव का जमीनी स्तर नीचा हैं. जहां पर बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. बारिश के पानी को निकालने के लिए कालवा गांव से लेकर किनाना तक 28 किलोमीटर लंबी ड्रेन बनाई गई है. खेतों से पानी निकालकर ड्रेन में डालने के लिए चार बड़े पंप हाउस बनाए गए हैं, लेकिन सिंचाई विभाग की ओर से ड्रेन की सफाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में अगर भारी बारिश होती है तो यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन जाएगी और प्रशासन के इंतजाम धरे के धरे रह जाएंगे, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा.

जलभराव से बचने के लिए प्रशासन की कागजों में तैयारी पूरी, लेकिन धरातल पर जीरो

जब इस बारे में ड्रेन के आसपास के गांवों के किसानों से बात की गई तो किसानों ने बताया कि ड्रेन की सफाई सिर्फ कागजों में की गई है. यहां पर अभी ड्रेन में गंदगी और पेड़ खड़े हैं. हाल ही में आई आंधी की वजह से भी काफी संख्या में पेड़ टूट कर भी ड्रेन में गिर गए हैं. जिसकी वजह से पूरी ड्रेन ब्लॉक है. अगर ऐसे में बारिश आती है तो ड्रेन पानी पास नहीं कर पाएगी. जिसकी वजह से आस-पास के किसानों को भारी नुकसान होगा. आसपास के खेतों में पानी कट जाने से पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.

प्रशासन ने बढ़ाई पंप हाउस की क्षमता

वहीं जब सिंचाई विभाग के एसई से मंगत राम गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शामलो पंप हाउस, करेला पंप हाउस, गतौली पंप हाउस और पोली पंप हाउस की क्षमता बढ़ा दी गई है. पहले इन पंप हाउस की क्षमका 120 क्यूसेक थी, जो बढ़ाकर 240 कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश से पहले प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं साथ ही ड्रेन भी साफ करवा दी गई है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 15 अगस्त तक जमीन की रजिस्ट्री पर रोक

सिंचाई विभाग की ओर से हर बार जलभराव को लेकर कहा जाता है कि उनकी ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन कितनी मुकम्मल तैयारियां होती हैं ये तो सिंचाई विभाग ही जानता है. हर साल किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद होती है. इस बार भी सिंचाई विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठकर दावे कर रहे हैं, लेकिन इनके दावों की जमीनी हकीकत कोसों दूर है. जब एसी की ऑफिस से बाहर निकलकर देखेंगे, तब ही तो इनको असली परेशानी दिखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.