जींद: नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बतरने के आरोप लगाकर नारेबाजी की. मृतक का ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की देखरेख में वीडियोग्राफी करवाकर पोस्टमार्टम किया. परिजनों के अलावा जेल कर्मियों, जेल चिकित्सक के भी बयान मजिस्ट्रेट ने दर्ज किए.
कुरुक्षेत्र निवासी हवा सिंह (50) को शहर थाना नरवाना पुलिस ने 25 सितंबर को 286 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. जो पिछले लगभग तीन महीने से जेल में बंद था. शनिवार सुबह जेल वार्डनों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने जेल अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
जेल अधिकारियों का कहना था कि हवा सिंह को सुबह सीने में दर्द हुआ था, जिसे पहले जेल अस्पताल ले जाया गया. हालात में सुधार न होने पर उसे नागरिक अस्पताल रेफर किया गया था. घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. हवा सिंह की मौत की सूचना स्वजनों को दी गई.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसान ने जहर खाकर दे दी जान
आशंका जताई जा रही है कि हवा सिंह की मौत ह्रदय गति रूकने से हुई है. चिकित्सक बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर बिसरे को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है. बंदी हवा सिंह की मौत की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के मां चंद्रो देवी ने कहा कि शुक्रवार को हवा सिंह से फोन पर बातचीत हुई थी. अचानक हवा सिंह की मौत उन्हें संदेह पैदा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर हवा सिंह के सीने में दर्द था तो उसका उपचार क्यों नहीं दिलाया.