जींद: हरियाणा के जींद जिले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई. सफीदों के सीमावर्ती गांव उरलाना खुर्द के दो युवकों की कंबाइन मशीन की चपेट में आने से जान चली गई. कंबाइन ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. दोनों युवकों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि गांव उरलाना कलां के कुलदीप (28) और गुरपाल (21) खरीददारी के लिए सफीदों गये थे. वे शनिवार को वापस गांव लौट रहे थे. रास्ते में गांव के पास बने गुरूद्वारे के पास जब वो दोनों पहुंचे तो वे वहां से गुजर रही एक कंबाइन मशीन से उनकी टक्कर हो गई. कंबाइन की चपेट में आते ही दोनों युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गए.
हादसे के समय दोनों युवकों के बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कंबाइन ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना डायल 112 को दी गई. राहगीरों ने पुलिस की मदद से दोनों युवकों को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत्त घोषित कर दिया.
हादसे के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक कुलदीप पानीपत के थर्मल चौकी में होमगार्ड की पोस्ट पर था. वो घर में एकमात्र कमाने वाला था. पूरे घर की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी. जबकि मृतक गुरपाल दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था.
ये भी पढ़ें- मामूली झगड़े में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- जींद में युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, जातिसूचक गाली देने को लेकर हुआ था झगड़ा
ये भी पढ़ें- जींद में पत्नी ने गांव के युवक के साथ मिलकर की पति हत्या, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट