जींद: हरियाणा में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने जनजीवन बेहाल कर दिया है. धुंध के चलते सुबह और शाम को लगभग जीरो विजिबिलिटी हो गई है. घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध तथा कोहरा छंटने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिलती है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई जिलों में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान- मंगलवार को हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा. इस समय हिसार और महेंद्रगढ़ जिले सबसे ज्यादा ठंडे हैं. वहीं तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों तथा डयूटी पर जाने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है. हलांकि दोपहर के समय धूप खिलने से कुछ राहत मिलती है. जींद आरटीए कार्यालय ने धुंध और कोहरे को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
हरियाणा में धुंध की रेड अलर्ट- चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का मौसम बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक भयानक कोहरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर और पश्चिम-दक्षिण हरियाणा के जिलों में सबसे ज्यादा धुंध का असर देखा जायेगा. इनमें राजधानी चंडीगढ़ समेत पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल शामिल हैं. वहीं दक्षिण-पश्चिम हरियाणा की बात करें तो सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. 28 दिसंबर से धुंध थोड़ी कम होगी लेकिन मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट बताया है. मौसम विभाग ने लोगों से रोड पर निकलते समय सचेत रहने की अपील की है.
धुंध को लेकर दिशा निर्देश जारी- धुंध को देखते हुए जींद में आरटीए कार्यालय ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें सभी वाहनों के पीछे रिफलेक्टर टेप लगवाने, फॉग लाइट दुरूस्त रखने, तेज गति में म्यूजिक ना बजाने, सड़कों पर सफेद पट्टी लगावाने, सभी पुलियों पर पेंट करवाने और सभी स्कूलों को वाहन पॉलिसी की पालना करने का निर्देश दियागया है.
धुंध के चलते ट्रेनें लोट- धुंध और कोहरे के चलते मंगलवार को दिल्ली-बठिंडा से गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई. ट्रेनों के कई घंटे लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. 14624 ट्रेन नंबर पतालकोट एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे की देरी से जींद पहुंची. इस ट्रेन का जींद जंक्शन पर पहुंचने का समय पांच बजकर 59 मिनट था लेकिन यह ट्रेन 12 बजकर 38 मिनट पर पहुंची.
-
#PRESS RELEASE dated 26.12.2023:
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब में घने कोहरे की संभावना
Dense to very dense fog conditions over Punjab and Haryana during next 2 day pic.twitter.com/tyYMjPgADN
">#PRESS RELEASE dated 26.12.2023:
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 26, 2023
अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब में घने कोहरे की संभावना
Dense to very dense fog conditions over Punjab and Haryana during next 2 day pic.twitter.com/tyYMjPgADN#PRESS RELEASE dated 26.12.2023:
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 26, 2023
अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब में घने कोहरे की संभावना
Dense to very dense fog conditions over Punjab and Haryana during next 2 day pic.twitter.com/tyYMjPgADN
वहीं 11449 श्रीमाता वैष्णो देवी एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से जींद पहुंची. ट्रेनों के लेट होने से नरवाना और जींद जंक्शन पर काफी संख्या में यात्री इंतजार करते रहे. दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 33 मिनट, कुरुक्षेत्र-दिल्ली डीएमयू 36 मिनट, पतालकोट एक्सप्रेस 40 मिनट, हमसागर एक्सप्रेस 36 मिनट, दिल्ली-इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:15 मिनट, जींद एक्सप्रेस स्पेशल 1:05 घंटा से देरी से चल रही हैं.
इसके अलावा दिल्ली की तरफ जाने वाली 12482 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का जींद पहुंचने का समय 11 बजे था लेकिन धुंध के चलते 12 बजकर नौ मिनट पर जींद पहुंची. जींद रेलवे जंक्शन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि घनी धुंध के चलते मंगलवार को सुपरफास्ट और पैसेंजर 11 ट्रेनें अपने निर्धारित समय की बजाय देरी से पहुंची. ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
जींद के पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि धुंध तथा कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद है. धुंध तथा ठंड से फसलों को अच्छा फायदा मिलेगा ओर ग्रोथ भी अच्छी होगी. कृषि के जानकारों का कहा है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए किसान शाम को फसलों की हलकी सिंचाई करें. इससे फसल अच्छी होगी और उत्पादन बढ़िया होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी, किसानों के चेहरे पर खुशी
ये भी पढ़ें- कोहरे का कहर! रोहतक से जींद आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला