ETV Bharat / state

'कानून बनाकर बर्खास्त PTI अध्यापकों को बहाल करे हरियाणा सरकार'

जींद पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पीटीआई अध्यापकों को बहाल करने के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून के लिए मसौदा तैयार करके हमने मुख्यमंत्री को भी भेज दिया है.

randeep surjewala on pti teachers protest
randeep surjewala on pti teachers protest
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 7:31 PM IST

जींद: पीटीआई अध्यापकों और हरियाणा की खापों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनेगी तो पहली कलम से कानून बनाकर पीटीआई टीचरों को बहाल किया जाएगा. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कानून का मसौदा बनाकर कर मुख्यमंत्री को भेज दिया है और कांग्रेस के सभी विधायक इस बिल पर दस्तखत करने को तैयार हैं.

'कानून बनाकर बर्खास्त PTI अध्यापकों को बहाल करे हरियाणा सरकार'

सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 8 अप्रैल, 2020 के निर्णय के बाद 1,983 पीटीआई अध्यापकों की नौकरी बर्खास्त करना 2,000 परिवारों के पेट पर असंवेदनशील तरीके से लात मारना है. इन पीटीआई अध्यापकों ने दस साल से अधिक प्रदेश में निस्वार्थ सेवा की है.

ये भी पढे़ं- कुरुक्षेत्र में पीटीआई शिक्षकों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सुरजेवाला ने कहा कि 30 अध्यापक पूर्व सैनिक हैं, जिनमें गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त दिलबाग जाखड़ भी शामिल हैं, जिन्होंने पूंछ में 7 उग्रवादियों को मार गिराया था. 34 अध्यापक कैंसर, ब्रेन हैमरेज, हार्ट इत्यादि बीमारियों से ग्रस्त हैं. 39 साथियों की तो मृत्यु तक हो चुकी है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश की सेवा कर रहे पीटीआई अध्यापकों को सेवा में बनाए रखने का सीधा-सीधा हल मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिख सुझाया है. मानवीय कारणों, लंबे तजुर्बे और भविष्य में पीटीआई अध्यापकों की नियुक्ति न करने के नियमों को देखते हुए एक विशेष कानून बना इन 1,983 पीटीआई अध्यापकों को सेवा में रखा जा सकता है.

जींद: पीटीआई अध्यापकों और हरियाणा की खापों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनेगी तो पहली कलम से कानून बनाकर पीटीआई टीचरों को बहाल किया जाएगा. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कानून का मसौदा बनाकर कर मुख्यमंत्री को भेज दिया है और कांग्रेस के सभी विधायक इस बिल पर दस्तखत करने को तैयार हैं.

'कानून बनाकर बर्खास्त PTI अध्यापकों को बहाल करे हरियाणा सरकार'

सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 8 अप्रैल, 2020 के निर्णय के बाद 1,983 पीटीआई अध्यापकों की नौकरी बर्खास्त करना 2,000 परिवारों के पेट पर असंवेदनशील तरीके से लात मारना है. इन पीटीआई अध्यापकों ने दस साल से अधिक प्रदेश में निस्वार्थ सेवा की है.

ये भी पढे़ं- कुरुक्षेत्र में पीटीआई शिक्षकों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सुरजेवाला ने कहा कि 30 अध्यापक पूर्व सैनिक हैं, जिनमें गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त दिलबाग जाखड़ भी शामिल हैं, जिन्होंने पूंछ में 7 उग्रवादियों को मार गिराया था. 34 अध्यापक कैंसर, ब्रेन हैमरेज, हार्ट इत्यादि बीमारियों से ग्रस्त हैं. 39 साथियों की तो मृत्यु तक हो चुकी है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश की सेवा कर रहे पीटीआई अध्यापकों को सेवा में बनाए रखने का सीधा-सीधा हल मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिख सुझाया है. मानवीय कारणों, लंबे तजुर्बे और भविष्य में पीटीआई अध्यापकों की नियुक्ति न करने के नियमों को देखते हुए एक विशेष कानून बना इन 1,983 पीटीआई अध्यापकों को सेवा में रखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.