जींद: इन दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सरकार पर काफी हमलावर दिखाई दे रहे हैं. सुरजेवाला प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार हर मोर्चे पर घेर रहे हैं. जींद में मीडिया से बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ये दुख की बात है कि सत्ता में रहते हुए भी बीजेपी-जेजेपी सरकार सेवा भाव से पूरी तरह से उदासीन है. बीजेपी के नुमाइंदे मुख्यमंत्री कोष के लिए पैसे लेने के लिए प्रकट हो जाते हैं, लेकिन सेवा के नाम पर कोरोना महामारी की आड़ में छिपे हैं.
'रेगिस्तानी मिराज आत्मनिर्भर पैकेज!'
वहीं प्रधानमंत्री की ओर से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर सुरजेवाला ने कहा कि 20 रुपये भी ना तो किसान को मिलने वाले हैं, ना किसी दुकानदार को और ना ही किसी व्यवसायी को मिलने वाले हैं. ये बजट एक मिराज जैसा है. रेगिस्तान में दूर से पानी दिखता है, लेकिन होता नहीं है. वैसा ही ये बजट है, इससे किसी को फूटी कौड़ी नहीं मिलने वाली है.
सुरजेवाला ने सरकार को घेरते हुए कहा कि 5 लाख से ज्यादा उद्योग ठप पड़े हैं. दुकानदारों के काम ठप पड़े थे. सरकार ने ना तो किराया माफ किया है और ना ही बिजली के बिल. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना के नाम पर 200 करोड़ रुपये और देश के प्रधान मंत्री ने 20 हजार करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया है. वो पैसा कहां गया. किसी भी जरूरत मंद को कुछ नहीं मिला.
सुरजेवाला ने बांटी पीपीई किट
सुरजेवाला ने नरवाना और उचाना से इसकी शुरुआत की. अब जींद, जुलाना, सफीदों और पिल्लूखेड़ा में भी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर्स तक ये समान पहुंचाया. साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि इसके साथ ही जींद जिले के सभी पुलिस थानों में काम करने वाले हर पुलिसकर्मियों को एन-95 मास्क भी दिए जाएंगे. साथ ही थानों की साफ सफाई के लिए सोडियम हाइपोक्लोराईट सॉल्यूशन दिया जाएगा.