जींद: बुधवार को प्रदेश के पीटीआई डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलने जींद पहुंचे. दोपहर को अधिकारियों की बैठक लेने के बाद डिप्टी सीएम जेजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां वो पीटीआई शिक्षकों से मिले. इस मुलाकात के दौरान एक पीटीआई शिक्षिका योगिता ने अपनी झोली फैलाकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से उनकी नौकरी बचाने की अपील की.
झोली फैलाकर नौकरी बचाने की अपील
पीटीआई शिक्षिका ने दुष्यंत चौटाला से कहा कि मैं अपने परिवार में अकेली कमाने वाली हूं. बीमार बेटी को घर छोड़कर यहां आपसे मिलने आई हूं. आप डिप्टी सीएम बनकर नहीं बल्कि सैकड़ों बहनों के भाई बनकर हमारे बारे में सोचें. उन्होंने कहा कि अगर नौकरी चली गई तो मैं अपने परिवार को कैसे पालूंगी.
पहले सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन डालो- दुष्यंत
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं डिप्टी सीएम बनकर नहीं बल्कि आप सभी का भाई बनकर सलाह दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि पीटीआई सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन डालें. उन्होंने कहा कि आप सब को रिव्यू पिटीशन अब तक सुप्रीम कोर्ट में डाल देनी चाहिए थी. ताकि आप सभी को स्टे मिल सके. उन्होंने कहा कि यदि पीटीआई चाहते हैं तो दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकील से बात करा देता हूं. उन्होंने सभी पीटीआई शिक्षकों को कहा कि सबसे पहले वो सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन डालकर स्टे लेते आएं. उसके बाद ही वो कुछ कर सकते हैं.
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि कोर्ट ने शिक्षकों को दोषी नहीं बताया है, बल्कि भर्ती करने वालों को बताया है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भर्ती पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में हुई थी. यदि पीटीआई को उनसे शिकायत है, तो उनके खिलाफ लिखित शिकायत दो.
इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन 4.0: फरीदाबाद उपायुक्त ने बताया जिले में दुकानें खुलने का फॉर्मूला