जींद: धरौदी माईनर को भाखड़ा नहर के पानी से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गांवों के लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. 11 गांव के लोग पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे थे. आज लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोगों ने सचिवालय में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सीएम के नाम ज्ञापन
लोगों ने लघु सचिवालय में सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही लोगों ने चेतावनी दी की अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो लोग रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. साथ ही लोग विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी भाग लिया.
पानी से हो रहा कैंसर
ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. लोगों को पीने का पानी नहीं है. जो पानी आता है वह बहुत ही कड़वा है. इस पानी से लोगों को कैंसर की बीमारी हो रही है. महिला खुद और उसकी सास को कैंसर है, वहीं उसके पति की कैंसर से मौत हो गई.