ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा बुजुर्ग, हाथ जोड़े, रोया, लेकिन नहीं माने पुलिसकर्मी... - जींद लॉकडाउन बुजुर्ग दुकानदार

कोरोना संक्रमण के चलते जींद में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन में बीकानेर मिष्ठान भंडार की दुकान खुली मिलने पर पुलिस बुजुर्ग दुकानदार को जबरदस्ती पकड़ कर ले गई. इस दौरान बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस से काफी मिन्नतें कीं लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा.

police-detained-elderly-for-violating-lockdown-in-jind
जींद:लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लिया
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:21 AM IST

Updated : May 28, 2021, 8:28 AM IST

जींद: जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है. बता दें कि लॉकडाउन में एक मिठाई की दुकान खुली हुई थी. वहां पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस के सामने हाथ भी जोड़े. लेकिन पुलिस बुजुर्ग को पकड़ कर ले गई.

लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा बुजुर्ग के साथ किए गए इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन नियमों का पालन करवाना पुलिस का काम है. हालांकि ये कहा जा सकता है कि बुजुर्ग को देख कर पुलिस को और सभ्य व्यवहार करना चाहिए था.

जींद:लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लॉकडाउन का ऐसे होता है पालन, दुकान खोलने पर दुकानदारों से मारपीट

बता दें कि पूरे घटनाक्रम के दौरान बुजुर्ग दुकानदार से यही कहता रहा कि मैंने टेंट का सामान रखवाने के लिए दुकान खोली थी. दुकान पर किसी तरह की कोई बिक्री करना मेरा मकसद नहीं था. बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस को अपनी दुकान का शटर खोलकर दुकान भी दिखाई और बुजुर्ग ने पुलिस से कहा कि दुकान में कोई ग्राहक भी नहीं है. लेकिन पुलिस ने बुजुर्ग दुकानदार की एक ना सुनी. पुलिस बुजुर्ग दुकानदार को अपने साथ थाने ले गई.

बता दें कि पुलिस का इस तरह का व्यवहार कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है. पुलिस को यदि दुकान खुली मिली थी तो पुलिस दुकान का चालान काट सकती थी. लेकिन सभ्य समाज में यह व्यवहार अशोभनीय है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, प्रशासन ने किए चालान

जींद: जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है. बता दें कि लॉकडाउन में एक मिठाई की दुकान खुली हुई थी. वहां पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस के सामने हाथ भी जोड़े. लेकिन पुलिस बुजुर्ग को पकड़ कर ले गई.

लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा बुजुर्ग के साथ किए गए इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन नियमों का पालन करवाना पुलिस का काम है. हालांकि ये कहा जा सकता है कि बुजुर्ग को देख कर पुलिस को और सभ्य व्यवहार करना चाहिए था.

जींद:लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लॉकडाउन का ऐसे होता है पालन, दुकान खोलने पर दुकानदारों से मारपीट

बता दें कि पूरे घटनाक्रम के दौरान बुजुर्ग दुकानदार से यही कहता रहा कि मैंने टेंट का सामान रखवाने के लिए दुकान खोली थी. दुकान पर किसी तरह की कोई बिक्री करना मेरा मकसद नहीं था. बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस को अपनी दुकान का शटर खोलकर दुकान भी दिखाई और बुजुर्ग ने पुलिस से कहा कि दुकान में कोई ग्राहक भी नहीं है. लेकिन पुलिस ने बुजुर्ग दुकानदार की एक ना सुनी. पुलिस बुजुर्ग दुकानदार को अपने साथ थाने ले गई.

बता दें कि पुलिस का इस तरह का व्यवहार कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है. पुलिस को यदि दुकान खुली मिली थी तो पुलिस दुकान का चालान काट सकती थी. लेकिन सभ्य समाज में यह व्यवहार अशोभनीय है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, प्रशासन ने किए चालान

Last Updated : May 28, 2021, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.