जींद: जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है. बता दें कि लॉकडाउन में एक मिठाई की दुकान खुली हुई थी. वहां पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस के सामने हाथ भी जोड़े. लेकिन पुलिस बुजुर्ग को पकड़ कर ले गई.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा बुजुर्ग के साथ किए गए इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन नियमों का पालन करवाना पुलिस का काम है. हालांकि ये कहा जा सकता है कि बुजुर्ग को देख कर पुलिस को और सभ्य व्यवहार करना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में लॉकडाउन का ऐसे होता है पालन, दुकान खोलने पर दुकानदारों से मारपीट
बता दें कि पूरे घटनाक्रम के दौरान बुजुर्ग दुकानदार से यही कहता रहा कि मैंने टेंट का सामान रखवाने के लिए दुकान खोली थी. दुकान पर किसी तरह की कोई बिक्री करना मेरा मकसद नहीं था. बुजुर्ग दुकानदार ने पुलिस को अपनी दुकान का शटर खोलकर दुकान भी दिखाई और बुजुर्ग ने पुलिस से कहा कि दुकान में कोई ग्राहक भी नहीं है. लेकिन पुलिस ने बुजुर्ग दुकानदार की एक ना सुनी. पुलिस बुजुर्ग दुकानदार को अपने साथ थाने ले गई.
बता दें कि पुलिस का इस तरह का व्यवहार कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है. पुलिस को यदि दुकान खुली मिली थी तो पुलिस दुकान का चालान काट सकती थी. लेकिन सभ्य समाज में यह व्यवहार अशोभनीय है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, प्रशासन ने किए चालान