ETV Bharat / state

पानी के लिए 11 गांव के लोगों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन, मिट्टी के लेप से किया स्नान - Anil vij

11 गांवों के पानी की मांग को लेकर 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सुनवाई ना होता देख ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया.

सिर मुंडवाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 3:44 PM IST

जींद: नरवाना में धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर के पानी से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गांवों के लोगों ने मुंडन करवाकर मिट्टी के लेप से स्नान किया. सभी लोगों ने सिर मुंडवाकर पानी की मांग उठाई. सभी लोगों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि पानी लेकर रहेंगे यह हमारा हक है.11 गांव के लोग पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे थे, लेकिन आज उनका गुस्सा फुट गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

गुस्साए लोगों ने रोष प्रकट कर सिर के बाल कटवा दिए और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं ये लोग नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां जाकर उन्होंने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. और प्रशासन को चेतावनी दी की अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.

जींद: नरवाना में धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर के पानी से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गांवों के लोगों ने मुंडन करवाकर मिट्टी के लेप से स्नान किया. सभी लोगों ने सिर मुंडवाकर पानी की मांग उठाई. सभी लोगों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि पानी लेकर रहेंगे यह हमारा हक है.11 गांव के लोग पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे थे, लेकिन आज उनका गुस्सा फुट गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

गुस्साए लोगों ने रोष प्रकट कर सिर के बाल कटवा दिए और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं ये लोग नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां जाकर उन्होंने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. और प्रशासन को चेतावनी दी की अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.





21 लोगो ने किया  धरने स्थल पर  मुंडन ,
पानी की किल्लत से लोग परेशान
11 गांव के लोग धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने की कर रहे है मांग
पीने व सिंचाई के लिए नही है पानी
पहले भी अर्द्ध नग्न हो कर कर चुके है प्रदर्शन
किसी भी पार्टी के  नेताओ को नही आने देंगे 11 गाँवो में 
चुनाव का भी करेंगे बहिष्कार


जींद के  नरवाना के गांव में धरौदी माईनर को  भाखड़ा नहर  के पानी से जोड़ने की  मांग को लेकर 11 गांवों के लोगों ने मुंडन करवाकर मिटटी के लैप से स्नान किया व पानी लेकर रहेंगे यह हमारा हक़ है के नारे से आवाज बुलंद की  11  गांव के लोग पिछले 9  दिनों से धरने पर बैठे थे लेकिन आज उनका गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने रोष स्वरुप सर के बाल कटवा दिए इस से पहले उनहोने अर्धनग्न होकर  शहर में प्रदर्शन किये था  लघु सचिवालय में सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था तथा लोगो ने चेतावनी दी थी की हमारी मांग पूरी नहीं हुई रेलवे ट्रैक जाम करदेंगे  व विधान सभा चुनाव का बहिष्कार देंगे 

वीओ:-       नरवाना के दर्जन भर गांव के लोगो की धरौदी माइनर को भाखड़ा से जोड़ने की वर्षो पुरानी मांग है कई सरकारे आयी गयी लेकिन किसी ने भी मांग पूरी नही की , जिस  लेकर दर्जनों गावो के लोगो ने मुंडन करवाकर मिटटी के लैप से स्नान किया  महिलाओं ने साफ-साफ कहा है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव  का बहिष्कार करेंगे  व  नेताओ को गावों में घुसने नहीं देंगे 


ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को लेकर कहा की सीएम साहब आप हमारे गावो का पानी पी कर देखे तीसरे दिन आप ई सी यू   भर्ती हो जायेगे 
बाइट - प्रदर्शनकारी ग्रामीण 


Last Updated : Jun 30, 2019, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.